अगर आपका भी लैपटॉप स्लो हो गया है या फिर वह हैंग करता है तो आप चिंता न करें क्योंकि इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिनको अपना कर आप अपने सिस्टम को वायरस फ्री कर सकते हो तथा आप अपनी सिस्टम की स्पीड को भी इंक्रीज कर सकते हो हम आपके यहां पर जितनी भी मेथड को बताएंगे आपको उन सभी मेथड को अपने सिस्टम में अप्लाई करना है उसके बाद आप देखेंगे कि आपकी सिस्टम की स्पीड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और आपको अपने सिस्टम में काफी हद तक परफॉर्मेंस अच्छा देखने को मिलेगा तो चलिए बढ़ाते हैं आगे और आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपनी सिस्टम की स्पीड को बढ़ा सकते हो.
Method 1 of 3 Tips and Trick to Increase PC Performance in Hindi
तो हमारे सिस्टम को फास्ट करने का जो सबसे पहला तरीका है वह हम सभी करेंगे अपने My Computer या फिर This Pc से सबसे पहले आपको अपना This Pc या फिर my computer ऑन कर लेना है उसके बाद आपको कुछ ड्राइव देखेंगे जैसे सी ड्राइव या फिर दी ड्राइव आपको सिंपली C Drive के ऊपर अपने माउस का राइट बटन क्लिक करना है उसके बाद आपको Properties वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Disk Cleanup वाले ऑप्शन में क्लिक करना है अब आपको हल्का सा यहां पर वेट करना है लगभग 4 से 5 सेकंड उसके बाद आपके सामने एक न्यू पॉपअप आ जाएगा आप यहां पर आपके पास जितने भी ऑप्शन दिखेंगे आपको सभी में टिक कर देना है उसके बाद आपको सिंपली नीचे में cleanup system files का ऑप्शन दिखेगा आपको उसमें क्लिक कर देना है अब इसमें क्लिक कर देने के बाद आपको यहां पर तकरीबन 10 से 15 सेकंड का टाइम लगेगा आपको यहां पर वेट करना है उसके बाद आपके सामने एक न्यू पॉप आ जाएगा.
आपको फिर से उन सभी ऑप्शंस को tik कर देना है और delete वाले बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आप यहां पर देखेंगे कि आपका सी ड्राइव का डिस्क क्लीनअप हो जाएगा इससे आपकी जितने भी अननेसेसरी फाइल थे वह सभी डिलीट हो जाएंगे और आपके सिस्टम में पहले से इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा.
Method 2 of 3 Tips and Trick to Increase PC Performance in Hindi
अब बात करते हैं हम सभी अपने दूसरे मेथड के बारे में दूसरे मेथड में सबसे पहले आपको अपने कीबोर्ड में Win + R बटन को दबाना है आप जैसे ही Win + R बटन को दबाओगे आपके पास Run ओपन हो जाएगा आपको उसके अंदर Temp सर्च करना है Temp करने के बाद आपको सिंपली ओके वाले बटन पर क्लिक कर देना है और एक Popup आएगा आपके सामने तो उसे ओके कर देना कंटिन्यू कर देना उसके बाद आपके सामने एक फाइल ओपन होगा जिसमें काफी सारे फाइल्स होंगे तो सिंपली आपको उन सभी को डिलीट करना है डिलीट करने के लिए अपने कीबोर्ड में Ctr + A type करना है उसके बाद डिलीट वाले बटन पर क्लिक करके डिलीट कर देना है अपने डिलीट बटन को जैसे ही दबाओगे आपके सामने एक Popup आएगा आपको सिंपली इसकी पहले बटन पर क्लिक कर देना है और आप यहां पर देखेंगे आपके जितने भी अननेसेसरी फाइल थे वह सभी डिलीट हो जाएंगे.
Method 3 of 3 Tips and Trick to Increase PC Performance in Hindi
अब नंबर तीन में जो हमारे पास मेथड आता है इसमें आपको फिर से Win + R बटन को दबाना है और आपके सामने Run ओपन हो जाएगा यहां पर आपको सर्च करना है %temp% उसके बाद सिंपली आपको ओके पर क्लिक कर देना है अब यहां पर आप देखेंगे आपके सामने एक फाइल ओपन होगा जिसमें काफी सारे फोल्डर या फिर फाइल होंगे तो अब आपको इनको डिलीट करना है जैसा कि पहले आपने किया था अपने कीबोर्ड पर Ctr + A बटन को दबाना है कंट्रोल प्लस ए दबाने से सभी फाइल सेलेक्ट हो जाएंगे उसके बाद आपको डिलीट वाले बटन पर क्लिक करना है और डिलीट कर देना है डिलीट करने से पहले आपके सामने कोई पॉप-अप आएगा तो आपको सिंपली इसकी पहले बटन पर क्लिक कर देना है और आप यहां पर देखेंगे जितने भी आपके फालतू के फाइल थी वह सभी के सभी डिलीट हो जाएगी.
अब तीनों स्टेप्स कंप्लीट कर देने के बाद आपका जो लास्ट स्टेप आता है वह है अपने सिस्टम को रीस्टार्ट करना तो सिंपली अपने सिस्टम को शटडाउन करके दोबारा ऑन कीजिए उसके बाद आप यहां पर देखेंगे कि आपकी सिस्टम में काफी ज्यादा इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा.