7- Seater Renault Bigster 2024: एक समय पर भारत में Renault की तरफ से आने वाली Duster सबसे पॉपुलर SUV में से के हुआ करती थी। हालाँकि पिछले कुछ समय से Renault भारत में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पा रही है। लेकिन अब कंपनी ने एक बार फिर मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी कर ली है। आपको बता दें Renault द्वारा डस्टर-बेस्ड नई 7-सीटर SUV को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है जिसका नाम Renault Bigster है। आपकी जानकरी के लिए बता दें कंपनी ने इसकी रोड टेस्टिंग शुरू कर दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी Renault Bigster 7-सीटर SUV को इस साल के आखिर में वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस गाड़ी को अपने ग्लोबल लॉन्च से पहले पहली बार स्पॉट किया गया। Renault की Bigster SUV हाल ही में सामने आई Duster के समान CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनी है और दोनों गाड़ियां काफी चीज़ें साझा करती हुई नज़र आएंगी। यह SUV करीब 4.6 मीटर लंबी होगी, जो नई Duster के मुकाबले करीब 300mm ज्यादा है। इतना ही नहीं Duster की तुलना में इसका व्हीलबेस और पीछे का डोर भी थोड़ा बड़ा देखने को मिलेगा।
अगर बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह Duster से मिलती-जुलती नज़र आएगी और कई डिजाइन एलिमेंट्स उसके साथ साझा करेगी। आपको बता दें Renault Bigster महंगी होगी, क्योंकि कंपनी ने इसे Duster के मुकाबले स्ट्रॉन्ग लुक देने का प्रयास किया है और इसमें ज्यादा अपमार्केट कंपोनेंट भी इस्तेमाल किए जाएंगे।
Renault Bigster स्पेक्स एंड फीचर्स
हालांकि फ़िलहाल इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबर के मुताबिक Renault Bigster में भी वही Engine देखने को मिल सकता है, जो New Generation Duster को दिया जा रहा है। कंपनी 1.6 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड या 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल विकल्प पेश कर सकती है। 1.2-लीटर Engine में 130 hp की पावर जनरेट करने की क्षमता है।
आपको बता दें नई Renault Bigster बाजार के आधार पर 4×2 और 4×4 दोनों विकल्पों के साथ देखने को मिलेगी। हालंकि Bigster में नई डस्टर की के समान लैडर-फ्रेम-बेस्ड 4×4 सेटअप देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन इसमें ऑटो, स्नो, मड/सैंड, ऑफ-रोड और इको जैसे टेरेन मोड देखने को मिलेंगे।
Renault Bigster लॉन्च डेट
आपको बता दें नई Renault Duster साल 2024 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में वापसी करते हुए नज़र आएगी। Duster के लॉन्च होने के कुछ टाइम बाद ही आपको Renault Bigster भारतीय बाजार में देखने को मिल जाएगी।