बिग बॉस 17 में फैमिली वीक एक नई वाइब लेकर आया है। विक्की जैन की मां हो या अरुण माशेट्टी की बेटी, कंटेस्टेंट्स को महीनों बाद परिवार से मिलने का मौका मिला। वहीं, अब अभिषेक कुमार की मां उनसे मिलने बिग बॉस के घर में पहुंचीं। उन्होंने ईशा मालवीय से भी सच- झूठा का हिसाब लिया।
बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स को परिवार वालों से अकेले में जाकर बात करने का भी मौका दिया गया। हाल ही में अंकिता लोखंडे की सास ने बहू से थेरेपी रूम में बात की। वहीं, अब अभिषेक कुमार की मां ने ईशा मालवीय से बात की, जिसका वीडियो सामने आया है।
मां देख फूट-फूट कर रोए अभिषेक
बिग बॉस 17 के घर में जैसे ही अभिषेक कुमार की मां ने एंट्री की एक्टर रोने लग गए। मां को देखते ही अभिषेक के लिए खुद को संभालना मुश्किल हो गया और उनके आंसू बह निकले। उनकी मां ने भी समझदारी से बेटे को संभाला और लाड किया।
अभिषेक की मां ने ईशा को दी सलाह
बिग बॉस 17 के इस वीडियो में आगे अभिषेक कुमार की मां ईशा मालवीय के साथ थेरेपी रुम में बैठी हुए दिखाई दीं। उन्होंने एक्ट्रेस को सलाह दी कि वो घप के अंदर गेम खेलने आई हैं, तो बाहर की बाते लेकर न आए। इसके अलावा उन्होंने अभिषेक के पापा को लेकर बोले गए झूठ पर भी सवाल उठाया।
ईशा के चेहरे पर बजे बारह
ईशा मालवीय से अभिषेक कुमार की मां ने कहा, “अंकल भी दुखी हुए थे कि मैंने कब आपके सामने अभिषेक को थप्पड़ मारा था या टीवी तोड़ा था। हम अंदर गेल खेलने आए हैं न, तो बाहर की बाते अंदर न लेकर आए यहां, तो सही है।” वहीं, जवाब में ईशा ने कहा तो कुछ नहीं, लेकिन उनके चेहरे की हवाईयां उड़ी हुई थीं।