Alia Bhatt इन 6 अपकमिंग फिल्मों से हिलाएंगी बॉक्स ऑफिस
Alia Bhatt Upcoming Movies: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड समेत तमाम फैंस उन्हे सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई देने में लगे हुए हैं। इसी के साथ कई फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक हैं। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए एक्ट्रेस की कौन कौन सी अपकमिंग फिल्में हैं।
जिगरा (Jigra)
एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म जिगरा इसी साल 27 सितंबर को बड़े परदे पर रिलीज होगी। फिल्म में एक्ट्रेस के साथ-साथ वेदांग रैना नजर आएंगे, साथ ही कहानी भाई-बहन की है जो काफी दिलचस्प होने वाली है।
Contents
लव एंड वार (Love & War)
संजय लीला भंसाली की फिल्म में आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर और एक्टर विक्की कौशल संग नजर आने वाली हैं। फिल्म का टाइटल लव एंड वार है, जो साल 2025 क्रिसमस पर रिलीज की जाएगी।
ब्रह्मास्त्र 2
ब्रह्मास्त्र की सफलता के बाद आयान मुखर्जी फिल्म का दूसरा भाग लाने को तैयार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ-साथ आलिया को भी कास्ट किया जा सकता है।
बैजु बावरा
रिपोर्ट्स का मानना है की संजय लीला भंसाली फिल्म बैजु बावरा में आलिया भट्ट को कास्ट कर सकते हैं। साथ ही रणवीर सिंह लीड एक्टर के तौर पर नजर आ सकते हैं, हालांकि अब तक मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
तख्त
करण जौहर डायरेक्टेड फिल्म तख्त की घोषणा हुई थी, तभी से फिल्म में आलिया भट्ट के होने की चर्चा जोरों पर थी। हालांकि फिल्म अभी ठंडे बस्ते में चली गई है।
Alia Bhatt ने मनाया 31वां जन्मदिन
आलिया भट्ट आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं, सिर्फ यही नहीं बीती रात एक्ट्रेस ने परिवार और दोस्तों समेत शानदार पार्टी भी की।