Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: इन दिनों एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की चर्चा हर जगह हो रही हैं. हालाँकि अनंत अंबानी की शादी जुलाई में होने वाली हैं. लेकिन फिलहाल इन दिनों गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 3 दिन की प्री-वेडिंग का आयोजन किया गया हैं.
ऐसा माना जाता है की इस प्री-वेडिंग में मुकेश अंबानी ने 1000 करोड़ से भी अधिक का खर्चा किया हैं. इस प्री-वेडिंग में दुनिया भर से सेलेब्रिटी शामिल हुए हैं. जिसमे Bolywood, Holywood, crickter, Businessman जैसे बड़े बड़े लोग शामिल हुए हैं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बचपन के दोस्त हैं. अब यह दोनों शादी के बंधन में जुड़ने जा रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है की अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी सिर्फ दो दिलो का मेल नही है. इसमें फैमली बिजनेस को भी तगड़ा फायदा होने वाले हैं और यह फायदा कैसे होने वाला है. इस बारे में जानने के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिये.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी तो हो ही रही हैं. इससे फैमली बिजनेस में फायदा होने वाला हैं. इस बारे में बात करने से पहले हम मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी- श्लोका मेहता और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी- आनंद पिरामिल की शादी की तरफ भी देख लेते हैं.
ऐसा माना जाता है की मुकेश अंबानी के तीनो समधी के बिजनेस कॉमन हैं और इस बिजनेस से पुरे फैमली को फायदा मिल रहा हैं. इन रिश्तो से आपस में तीनो समधि को भी सीधा फायदा मिल रहा हैं. जानिए कैसे
ईशा अंबानी और आनंद पिरामिल की शादी एवं बिजनेस
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी सबसे पहले हुई थी. शादी के बाद ईशा रिलायंस रिटेल नेटवर्क से जुडी हुई है और यह बिजनेस संभाल रही हैं. जबकि ईशा के पति की आनंद पिरामिल की भी कंपनी है और इनकी कंपनी फार्मा सेक्टर से जुडी हुई है.
रिलायंस ग्रुप भी कही ना कही फार्मा सेक्टर से जुड़ा हुआ हैं. जिसे रिलायंस लाइफसाइसेंस के नाम से चलाया जाता हैं. मुकेश अंबानी की इस कंपनी की चर्चा covid काल से सबसे अधिक हुई थी.
ऐसा माना जाता है की मुकेश अंबानी की इसी कंपनी ने covid काल में होम टेस्ट कीट को बनाया था. इसलिए देखा जाए तो पिरामिल ग्रुप को कही ना कही रिलायंस की इस कंपनी से सपोर्ट मिलता हैं. दोनों कंपनी को एक दुसरे के नेटवर्क का बेनेफिट्स मिलता हैं.
आकाश अंबानी और श्लोका महेता की शादी एवं बिजनेस
अब बात की जाए मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश और श्लोका की शादी के बारे में तो श्लोका मेहता के पिता डायमंड ट्रेंडिंग के बिजनेस से जुड़े हुए है. यह उनका काफी वर्षो पुराना बिजनेस हैं.
इस साइड मुकेश अंबानी भी एक कंपनी है जो रिलायंस जवैल्स नाम से रिटेल में अपना कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा रिलायंस ग्रुप Ajio और Vimal ब्रांड के भी जुड़ा हुआ हैं. लेकिन इनके पास लग्जरी ब्रांड का कोई भी बिजनेस नही हैं. ऐसे में श्लोका मेहता के पिता के पास इस लाइन के लग्जरी ब्रांड का बिजनेस हैं.
हालही में रिलायंस ने Jio World mall नाम से लग्जरी ब्रांड वाला मॉल खोला हैं और यह मुंबई में स्थति हैं. ऐसे में इस कारोबार में लग्जरी ब्रांड में श्लोका मेहता के पिता रिलायंस को मदद कर सकते हैं.
ऐसा भी माना जाता है की आकाश और श्लोका की शादी के बाद रिलायंस ने ऐसे काफी सारे स्टोर खोले हैं और दीन प्रति दिन रिलायंस स्टोर की संख्या बढती ही जा रही हैं.
अनंत और राधिका की शादी एवं बिजनेस
अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली हैं. इसमें भी फैमिली बिजनेस को कही ना कही फायदा होने वाला हैं. राधिका मर्चेंट के पिता विरेन मर्चेंट फार्मास्युटिकल कंपनी से जुड़े हुए हैं. जबकि इस साइड रिलायंस ग्रुप भी फार्मा कंपनी से जुड़ा हुआ हैं.
विरेन मर्चेंट की कंपनी का नाम एनकोर हैं और ऐसा माना जाता है की एनकोर की ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट पर जबरदस्त पकड़ हैं. यह कंपनी इस ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से हेल्थ केयर प्रोडक्ट को सेल करती हैं. ऐसे में हालही में रिलायंस ने फ़ार्मइजी नामकी फार्मसी कंपनी में अपना निवेश किया हैं.
अब देखा जाए तो यहाँ भी दोनों पार्टी का बिजनेस एक समान ही हैं. ऐसे में एक दुसरे को फैमिली बिजनेस में तगड़ी हेल्प मिल सकती हैं।