टीवी के जाने-माने शो में काम करने वाले अनुपमा के एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है|
रिपोर्ट्स के अनुसर उनका निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है| इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि उन्हें अग्न्याशय से भी संबंधित कुछ समस्याएँ थीं|
ऋतुराज कुछ समय पहले ही टीवी शो अनुपमा में नजर आ रहे थे। इस सीरियल रूम में ऋतुराज ने यशपाल का किरदार निभाया था|
उनकी मौत की खबरों ने सभी को चौंका दिया है|अभिनेता के निधन पर रूपाली गांगुली, कुणाल खेमू,संदीप सिकंद ने प्रतिक्रिया जाहिर की है|
रुपाली गांगुली ने एक्टर ऋतुराज सिंह के साथ एक फोटो शेयर किया है कि जिसमे उन्होंने लांबा चौड़ा कैप्शन लिख के अपनी भावनाएं जाहिर की हैं| अन्होन लिखा की ऋतुराज सर आपके साथ स्टेज शेयर करना एक सम्मान की बात थी आपसे बहुत कुछ सिखाने को मिला| ये एक ऐसा अनुभव था जैसे स्टूडेंट को अपने पसंदीदा शिक्षक के साथ होता है| आपने कहा था कि आपने मेरा काम देखा है फिर भी मैं आपको अपना काम दिखाना चाहती थी| मैं टीवी जगत के उन मशहूर और बड़े साथ जगह बना सकी जिन्हें मैंने बड़ा होता हुआ देखा था|