आजकल हम हमारी ज़िन्दगी में काफी सारे स्मार्ट गेजेट्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक गैजेट है Smartwatch, जो आजकल की लाइफस्टाइल को देखते हुए बेहद काम की चीज़ है। इसी बीच अब मार्केट में तहलका मचाने के लिए एक नई Smartwatch आ रही है। आपको बता दें आसुस अपनी नई स्मार्टवॉच Asus VivoWatch 6 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में इस अपकमिंग Smartwatch को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन मिलने के बाद इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें लिस्टिंग में Asus की नई स्मार्टवॉच के नाम VivoWatch 6 और मॉडल नंबर HC-D06 का खुलासा हुआ है। हालांकि, फिलहाल इसके स्पेक्स और फीचर्स को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग Asus VivoWatch 6 में आपको एक AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है, जो पुराने मॉडल के समान 1.3-इंच साइज के साथ आ सकता है।
VivoWatch 5 का सक्सेसर होगी Asus VivoWatch 6
आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी इसे पुराने मॉडल Asus VivoWatch 5 के सक्सेसर के रूप में पेश करने की तैयारी कर रही है। अगर बात करें मौजूदा VivoWatch 5 की तो इसमें आपको 1.3 इंच राउंड LCD डिस्प्ले के साथ काफी सारे कस्टमाइजेबल वॉचफेस मिलते हैं। वॉच का बेल्ट क्विक-रिलीज डिजाइन के साथ आता है, जिससे आप इसे काफी आसानी से चेंज कर सकते हैं।
इसमें ECG और PPG सेंसर दिए गए हैं, जिसकी मदद से आप पल्स-ट्रांजिट टाइम, हार्ट रेट, बॉडी हार्मोनी इंडेक्स, स्लीप पैटर्न, स्ट्रेस-फ्री लेवल आदि चीज़ों को मॉनिटर कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको ब्लड-ऑक्सीजन लेवल और स्किन टेम्परेचर मापने का भी ऑप्शन मिलता है। कंपनी के मुताबिक यह 14 दिनों का बैटरी बैकअप दे सकती है। यह 5 ATM वॉटर रेटिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है।