ATMA Feb Result 2024: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) के द्वारा ली गई ATMA की एग्जाम में बैठने वाले अभ्यर्थी के लिए आज की खबर ख़ास होने वाली हैं.
जो अभ्यर्थी एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) के द्वारा ली गई ATMA की एग्जाम में शामिल हुए थे. उन अभ्यर्थी का इंतजार अब खत्म हुआ हैं. क्योंकि विभाग के द्वारा ATMA का रिजल्ट डेट घोषित कर दिया गया हैं.
आज से तीन दिन पहले यानी की 18 फरवरी को एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) के द्वारा ATMA की एग्जाम ली गई थी. अब आने वाले दो दिन बाद यानी की 23 फरवरी को ATMA फरवरी 2024 के रिजल्ट जारी होने वाले हैं.
आप इस बारे में एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. अब 23 फरवरी 2024 के दिन अभ्यर्थी अपना रिलज्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख पायेगे.
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ATMA फरवरी 2024 का रिजल्ट चेक करने का तरीका और इसी पोस्ट में एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) की आधिकारक वेबसाइट प्रदान करने वाले हैं. आप इसी पोस्ट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने से पहले एग्जाम और एग्जाम से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते और डेट भी जान लेते हैं.
ATMA February Result 2024 Overview
पूरा परीक्षा नाम | एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन्स |
संक्षिप्त परीक्षा नाम | एटीएमए |
आयोजक निकाय | Association of Indian Management Schools |
आयोजन की आवृत्ति | वार्षिक फरवरी, मई, जून, जुलाई |
परीक्षा स्तर | राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा |
भाषाएँ | अंग्रेजी |
परीक्षा का मोड | ऑनलाइन |
भाग लेने वाले कॉलेज | 137 |
ATMA Exam Date एग्जाम से जुडी कुछ महत्वपूर्ण डेट हमने नीचे प्रदान की हैं.
- February Exam: 18-02-2024
- May Exam: 11-05-2024
- June Exam: 23-06-2024
- July Exam: 21-07-2024
ATMA February Exam Dates 2024
इवेंट | तारीख |
ATMA 2024 पंजीकरण शुरू | 29-11-2023 |
आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख | 10-02-2024 |
ATMA 2024 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख | 11-02-2024 |
आवेदन पत्र का मुद्रण करने की अंतिम तारीख | 18-02-2024 |
ATMA प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख | 15-02-2024 |
ATMA परीक्षा तिथि 2024 | 18-02-2024 |
(02:00 pm से 05:00 pm तक) | |
ATMA परिणाम की घोषणा | 23-02-2024 |
18 फरवरी 2024 के दिन ATMA की एग्जाम हुई थी. अब 23 फरवरी 2024 के दिन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी हो जायेगा.
रिजल्ट जारी होने के बाद आपको ऑनलाइन रिजल्ट देखना होगा. हमने नीचे ऑनलाइन रिजल्ट देखने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया हैं.
ATMA February Result 2024 online Check
रिजल्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करे:
- सबसे पहले आपको एआईएमएस एटीएमए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैं.
- अब होम पेज पर आपको “Candidate Login” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब आपको “ATMA Exam Date” का चुनाव करना हैं.
- अब आपको अपना “PID” नंबर और “पासवर्ड” डालकर लॉग इन करना हैं.
- आपकी स्क्रीन पर “ATMA” का रिजल्ट जारी हो जायेगा.
- अब आप इस रिजल्ट को डाउनलोड और प्रिंट करके निकाल सकते हैं.
तो कुछ इस आसान से तरीके से आप रिजल्ट को डाउनलोड और चेक कर सकते हैं.