इस बदलते दौर में रोजाना इंटरनेट पर किसी न किसी का पर्सनल वीडियो लीक होने की खबर सामने आते ही रहती है. जब उन लोगों से पूछा जाता है कि आपके बेडरूम में CCTV था तो वो मना कर देते हैं। अब सवाल ये उठता है कि ये वीडियो कैसे वायरल होते हैं। बिना CCTV कैमरा के वीडियो बन कहां रही हैं और वो वायरल कैसे हो जाती है।
क्या आप भी इस सवाल का जवाब खोज रहे है। दरअसल, बहुत से लोगों के हिसाब से वीडियो तभी वायरल होता है जब बेडरूम में सीसीटीवी लगा होता है। इसलिए लोग समझदारी दिखाते हुए होटल रूम में घुसते ही सबसे पहले इन कैमरा को चेक करते हैं। लेकिन, बिना सीसीटीव के भी वीडियो वायरल हो सकता है। ये सब कैसे होता है यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स..
आखिर सीसीटीवी कैमरा से कैसे लोक होती है वीडियो : आपको इसे समझने के लिए कुछ फैक्ट्स को समझना होगा। कई लोग अपने घरों में सीसीटीवी लगवाते हैं ये कैमरा इसलिए लगाए जाते हैं ताकि अपने घरों की सुरक्षित रख सके। ऐसे में वीडियो वायरल होने के चांस ज्यादा होते हैं। क्योंकि कैमरा की फुटेज तो कोई भी लीक कर देता है। जानकारी के मुताबिक, इस कैमरा के हैक होने के चांस ज्यादा होते हैं। भारत में जो सीसीटीवी कैमरा मिलते हैं उनमें ज्यादातर में चाइनीज सॉफ्टवेयर पाया जाता है जिसे हैक किया जा सकता है।
Laptop Webcam: अब बात आती है कि बिना कैमरा के कैसे वीडियो लिक हो जाता है, तो आपको बता दें कि आपका लेपटॉप इसमें आपके लिए खतरा हो सकता है। दरअसल, किसी भी लैपटॉप में Webcam दिया जाता है। लैपटॉप का इस्तेमाल आप बेडरूम में करते हैं। अब बेडरूम किसी के लिए भी पर्सनल से पर्सनल स्पेस होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस लैपटॉप को रूम में रख कर आप चैन की सांस ले रहे हैं उसका वेब कैम हैक हो सकता है। हैकर आपके बेडरूम की सारी एक्टिविटी देख सकता है।
स्मार्ट डिवाइस बन सकती हैं दुश्मन : यह बात आपको जानकारी हैरानी होगी कि अगर आपके घर में स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्पीकर लगे हैं तो आप खतरे में रहते हैं। स्मार्ट स्पीकर हमेशा चालू रहते हैं, उनमें कैमरा नहीं होता तो ऐसे में वो आपके विजुअल तो रिकॉर्ड नहीं कर सकते लेकिन वो आपकी ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं और हैकर आपके स्पीकर को हैक करके आपकी बातें सुन सकता है।