Bank Loan: कई बार काफी तंगी के चलते हम अपने खर्चे निकालने के लिए काफी सारे विभिन्न प्रकार के लोन ले लेते हैं और फिर उस लोन के फंदे से बाहर ही निकल पाते हैं। काफी लोग होते है जो होम लोन, पर्सनल लोन कार लोन आदि जल्दबाजी में आदि प्रकार की लोन ले लेते हैं. लेकिन लोन लेने के बाद बुरे फंस जाते हैं और अपनी लोन को चूका ही नही पाते हैं.
क्या आपने भी एक से अधिक लोन ले रही हैं और लोन के जाल में फंस चुके हैं. तो आपको कुछ रास्ते अपनाने होगे. कई बार क्या होता है की लोन लेने के बाद हमे सही से गाइड करने वाला कही नही होता है। इस वजह से हम लोन सेटलमेंट नही कर पाते हैं. ऐसे में कई बार हमें फाइनेंस गुरु की जरूरत पड़ती हैं.
लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नही हैं. अगर आपने भी एक से अधिक लोन ले रखे हैं. तो आज हम आपको इस पोस्ट में जो बताने वाले हैं. उन बातो को फ़ॉलो करके देखे आप लोन के चक्कर से जल्दी ही बाहर निकल जाओगे.
एक से अधिक लोन ली है तो इन बातो का रखे ध्यान
अधिक ब्याज वाले लोन का जल्दी भुगतान करे
अगर आपने एक से अधिक लोन ले रखे है तो जाहिर सी बात यह है की सभी लोन पर ब्याजदर अलग-अलग होगा. ऐसे में आपको सबसे उन लोन को चुकाना हैं. जिस पर ब्याजदर कम लगा हुआ हैं.
जैसे की मान लीजिए की आपने होम लोन और पर्सनल लोन दोनों ही ले रखी हैं. तो ऐसे में आपको सबसे पहले पर्सनल लोन को चुकाना चाहिए. क्योंकि होम लोन की तुलना में पर्सनल लोन पर अधिक ब्याज लगाया जाता हैं.
होम लोन आपको सालाना 8 से 9 परसेंट के ब्याज पर मिल जाती हैं. जबकि पर्सनल लोन पर सालाना 12 से 14 परसेंट तक का ब्याजदर लगाया जाता हैं. ऐसे में अगर आप पर्सनल लोन जल्दी चुकाते हैं. तो आप पर से काफी वित्तीय बोझ खत्म हो जायेगा.
आप पर्सनल लोन को चुकाने के लिए जल्दी से जल्दी अपनी सेविंग में से पर्सनल लोन को चुकाने की कोशिश करे. इसके अलावा आपके गोल्ड हैं. तो आप कम ब्याजदर में गोल्ड लोन लेकर 14 परसेंट ब्याज वाली पर्सनल लोन को निपटा सकते हैं.
गोल्ड लोन आपको 7 से 8 परसेंट के ब्याजदर पर मिल जाती हैं. तो ऐसे में भी आपका 7 से 8 परसेंट का फायदा हो जाता हैं.
इस बारे में बैंक से बात करे
अगर आपने एक से अधिक बैंक लोन ले रखे हैं. तो आपको इस बारे में बैंक से बात करनी चाहिए. आज के समय में बैंक काफी सारी सुविधा देती है. जिसमे मल्टीपल लोन को एक किया जा सकता हैं. कई बार बैंक आपके ब्याजदर में भी कटौती करती हैं.
इसलिए हो सके तो इस बारे में बैंक से बात करे. बैंक आपको कुछ ना कुछ सुविधा दे सकती हैं.
अपने फिजूल खर्चो पर रोक लगाये
अगर आपने काफी सारी लोन ले रखी हैं. तो अब आपको आपके फिजूल खर्चो पर रोक लगानी होगी. आपको देखना है आपका खर्चा बिन जरूरी तो नही हो रहा हैं. अगर ऐसा है तो उन खर्चो पर रोक लगाकर उसका सेविंग करे. स सेविंग से अपनी EMI रेगुलर भरे या फिर लोन paid करने की कोशिश करे.
अगर फिर भी आप लोन के चक्कर में फंसे हुए है. तो किसी फाइनेंस एक्सपर्ट की राय ले. वह आपको अच्छे से मार्गदर्शन दे सकते हैं।