Bank of Baroda Green FD: बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda) देश की नामी और भरोसेमंद बैंक मानी जाती हैं. आपमें से भी काफी लोगो के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाते होगे और आप इस बैंक की सर्विस भी लेते होगे.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा काफी सारी एफडी स्कीम भी चलती हैं. लेकिन इन दिनों बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने एक नई FD की शुरुआत की हैं. जो Bank of Baroda Green FD (BoB Earth Green Term Deposit Scheme) (बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपाजिट स्कीम) नाम से launch की गई हैं.
Contents
आज हम आपको Bank of Baroda Green FD क्या हैं और इस पर आपको कितना ब्याज मिलने वाले हैं. आप इस स्कीम का कैसे हिस्सा बन सकते है और कैसे आप निवेश करेगे. इस बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
क्या है Bank of Baroda Green FD
Bank of Baroda Green FD जिसे BoB Earth Green Term Deposit Scheme (बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपाजिट स्कीम) नाम के साथ launch किया हैं. इस बारे में11 मार्च के दिन प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई हैं.
बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपाजिट स्कीम का मुख्य हेतु पर्यारण से जुड़े प्रोजेक्ट में फाइनेंस करना हैं. बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा इस स्कीम को हालही में launch किया गया हैं. लेकिन हम आपको बता दे की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI के द्वारा इस प्रकार की स्कीम पहले से चल रही हैं.
अगर कोई Bank of Baroda Green FD में निवेश करते हैं. तो उनको 7.15 फीसदी का सालाना ब्याजदर मिलता हैं. अलग-अलग अवधि पर यह ब्याजदर अलग-अलग हो सकते हैं.
Bank of Baroda Green FD कितना कर सकते है निवेश
Bank of Baroda Green FD में न्यूमतम राशि 5000 निवेश कर सकते हैं. जबकि अधिकतर 2 करोड़ तक का निवेश किया जा सकता हैं.
Bank of Baroda Green FD Intrest Rate
Bank of Baroda Green FD के तहत मिलने वाला इंटरेस्ट रेट कुछ इस प्रकार होने वाला हैं.
अवधि | ब्याजदर |
1 साल के निवेश पर | 6.75% |
1.5 वर्ष के निवेश पर | 6.75% |
777 दिन के निवेश पर | 7.15% |
1111 दिन के निवेश पर | 6.4% |
1717 दिन के निवेश पर | 6.4% |
2201 दिन के निवेश पर | 6.4% |
Bank of Baroda Green FD के फंड का कहां होगा उपयोग
इस स्कीम के तहत आने वाले फंड का उपयोग इन सभी में होने वाला हैं.
- पानी और अपशिष्ट प्रबंधन
- रिन्यूएबल एनर्जी
- हरित भवन
- प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण
- जैव विविधता संरक्षण
- ग्रीन प्रोजेक्ट्स
कैसे कर सकते है निवेश
अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की इस एफडी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं. तो आपको आपके नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच में विजिट करना होगा. बैंक से आपको अधिक जानकारी मिल जाएगी.
कौन कर सकता है निवेश
इस योजना में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मौजूदा और नए ग्राहक निवेश कर सकते हैं. देश के किसी भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ब्रांच से इस स्कीम में आप निवेश कर सकते हैं।