झारखंड शहर पर एक बहुत बड़ा हादसा हुआ जिसमें जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच एक ट्रेन कई लोगों पर चढ़ गई जिसमें से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए और दो लोगों की हो गई मौत
![जम्तारा-स्टेशन](http://www.subhashyadav.org/wp-content/uploads/2024/02/जम्तारा-स्टेशन-300x188.png)
इसे यह यात्री आग लगने की आशंका से ट्रेन से उतरे थे जैसी वह उतरे दूसरी तरफ से एक दूसरी ट्रेन आ गई जिससे यह हादसा हुआ, जब दुर्घटना हो रहा था तो रात्रि का समय था जिसकी वजह से कुछ भी पुरी तरीके से स्पष्ट नहीं हो रख का है और शव की संख्या भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
यह घटना झारखंड शहर पर एक बहुत बड़ा हादसा है हाल ही की खबर में यह पता चला था कि जामताड़ा और विदा सागर ट्रेन के बीच एक और ट्रेन के आ जाने से यह घटना घटित हुआ जिसमें 10 से 12 लोगों के घायल होने की अयस हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है
घटना होने की वजह:
जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन स्टेशन पंजाब घटना हो घटित हुआ इसमें यात्रियों को आग लगने की सूचना से आक्रोश का माहौल हो गया था जिसके बाद से वह उतरे थे और वह जैसे उतरे दूसरी तरफ से एक दूसरे ट्रेन आगे इसके बाद से वह ट्रेन लोगों को कुचलते हुए निकल गई जिसमें से 12 लोग घायल हो गए और दो लोगों की वहीं घटना के टाइम ही मौत हो गई,
हालांकि इसके पीछे पूरी तरीके से पुलिस जांच में लग गई है या आखिर यह मुख्य वजह क्या थी आग लगने की बात किसने फैलाई थी इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर आक्रोष का माहौल है
लोग अपने-अपनी बातें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं कुछ यूजर लिख रहे हैं की आखिर ट्रेन दुर्घटना से हम कब तक ग्रस्त होते रहेेंगे बताया जा रहा है की आजकल बहुत ज्यादा ट्रेन दुर्घटना की खबरें आने लगी जो की एक अच्छी खबर नहीं है इसके बाद से रेल मंत्री अश्विनी वैभव जी ने अपना दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी साझा किया