शुक्रवार 2AM को 2 Social Media Influencers के बीच घमासान होने का वीडियो वायरल हो रहा है। लड़ाई में 1 को गंभीर रूप से चोट लगी हे और उसने पुलिस केस भी दर्ज करा दिया है। Online Roast के कारण हुई ये लड़ाई इन दिनों आम बात हो चुकी है जहा क्रिएटर्स जैसे की CarryMinati , Joginder,Triggered Insaan जैसे कई लोग आपस में बहस करके कॉन्ट्रोवर्सी के नाम पे कंटेंट छाप रहे है।
कोन है ये Maxtern और Elvish Yadav?
Sagar Thakur (aka Maxtern) ने BIG BOSS OTT 2 के विजेता मुनावर फारूकी और एल्विश यादव के बीच हुई मीटिंग पर कमेंट करते हुए कुछ बाते ( Roast) कही जो की Elvish Yadav को चुभ गई जिसके बाद यह विवाद झगड़े का रूप ले गया।
Friday को Maxtern ने सोशल मीडिया पर लड़ाई का वीडियो डाला जिसमे Elvish Yadav कुछ लडको के साथ Maxtern को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने Maxtern की स्पाइन को तोड़कर उसे अपंग करने की भी धमकी दी।
Maxtern ने कराई FIR, कहा जान से मारने की धमकी मिली
Maxtern ने FIR दर्ज कराने का बाद कहा की Elvish भाई ने मुझे मिलने के लिए कहा तब मुझे लगा की शायद बातचीत के लिए बुलाया होगा लेकिन जब वो वहा आए तो साथ में 8-10 शराबी गुंडे भी साथ में ले आए जो मुझे मरने लगे और गली देने लगे।
Maxtern यूट्यूब पे गेम से जुड़े वीडियो डालते हे और Elvish Yadav का Fanpage झुटी और नफरत की बाते फैलाता रहता है और उन्होंने यह भी कहा की Elvish ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
आपको बता दू की Elvish Yadav ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी में आते ही रहते हे, इनके उपर अभी एक snake venom-rave party केस भी लगा हुआ है।