प्रभास की फिल्म “कल्की 2898 एडी” को भारतीय सिनेमा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके मेकर्स रिलीज के बाद प्रतिक्रिया देखकर की योजना बनाएंगे।
![kalki-2898 ad](http://www.subhashyadav.org/wp-content/uploads/2024/02/kalki-2898-ad.png)
2023 में प्रभास कमबैक के लिए तैयार थे लेकिन उनका कम बैक अच्छे से नहीं हुआ था आदिपुरुष रिलीज होने के बाद उनका काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने सालार फिल्म किया जिससे उन्हें ठीक-ठाक कमबैक मिला उसके बाद मेकर्स कलकी 2898 एड के लिए तैयारी कर रहे हैं जिसके लिए प्रयास लगाया जा रहा की बहुत बड़े बजट की फिल्म है और इससे उम्मीद सिर्फ इंडिया को नहीं पूरे वर्ल्ड को है क्योंकि यह 600 करोड़ के लगभग बजट में बनाया जा रहा है इसके लिए मार्क्स जी तोड़ लगाकर प्रमोशन और एडवर्टाइजमेंट कर रहे हैं वह किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इस फिल्म के बैकग्राउंड के लिए इंट्रो म्यूजिक को दोबरा से तैयार किया जाएगा जिसके जिस पर प्रभास की एंट्री होगी. अब इसमें एक नई खबर यह बताया जा रहा है कि इसको नए 9 पार्ट में बनाया जाएगा लेकिन सबसे पहले मेकर्स इसके पहले पार्ट का रिस्पांस देखना चाहते हैं कि लोगों के द्वारा पहला पार्ट को रिस्पांस कैसा मिलता है उसके बाद इस पर उन्हें वह विचार करेंगे और इसके प्रेकुँल और सीक्वल की तैयारी करेंगे.
जानकारी : चैनजोश नाम की वेबसाइट के मुताबिक मेकर्स द्वारा इसके 9 पार्ट की प्लानिंग किया जा रहा है हालांकि इसको बताया जा रहा है कि यह कलकी के यूनिवर्स का हिस्सा होगा जिसमें हर एक फिल्म में अलग-अलग हीरो को लिया जाएगा सभी फिल्मों में प्रभास को नहीं लिया जाएगा यह पूरा एक यूनिवर्स मिलकर बनाया जा रहा है तो आगे देखते हैं मार्क्स द्वारा इस फिल्म में पूर्णता कार्य किया जाता है कि नहीं. क्योंकि इतने बड़े बजट की फिल्म बनाने के लिए पहले मार्केट को देखना जरूरी है.
कल्कि 2898 ad को 9 मई 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा इसके बाद आप अपने पास के सिनेमाघर में जाकर देख सकते हैं, हालांकि इस फिल्म में अभी वीएफएक्स और एडिटिंग का काम जोरों से चल रहा है मेकर किसी भी तरीके के बड़ी और गड़बड़ नहीं करना चाहते हैं ताकि उन्हें आदिपुरुष जैसा ब्लैक लिस्ट ना मिल पाए इसलिए वह इस फिल्म के VFX ग्लोबल लेवल पर क्रिएट कर रहे है .