Bihar News: अगर देखा जाए तो बिजली के बिल में दिन प्रति दिन बढ़ोतरी ही होती जा रही हैं. लेकिन इन दिन दिनों एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं और यह खबर बिहार राज्य के लिए बहुत ही बड़ी खबर मानी जा सकती हैं.
दरअसल बिहार विद्युत विनियामक अब बिजली बिल के दर को कम करने वाली हैं और नये दर राज्य में 1 अप्रैल से लागू कर दिए जाएगे. इस बारे में मुख्मंत्री नीतिश कुमार ने भी हरी झंडी दे दी हैं. नीतिश कुमार ने कहा है की मुफ्त में नही बल्कि सस्ती बिजली देगे.
अब आने वाले दिनों में यानि की 1 अप्रैल से यह दर लागू होने वाले हैं. जिसका सीधा फायदा राज्य के नागरिको को होने वाला हैं. बिजली के दर कितने कम हुए है और आपको कब से फायदा मिलना शुरू हो सकता हैं. इस बारे में जानने के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिये.
राज्य में बिजली दरो में दो फीसदी की कमी
दरअसल बिजली कंपनियों ने बिहार विद्युत विनियामक के सामने बिजली के दरो को 3.03 फीसदी तक बढाने की मांग की थी. लेकिन बिहार विद्युत विनियामक ने कंपनियों के प्रस्ताव को खारिज कर दिया हैं. अब बिजली के दरो में बढ़ोतरी की जगह 2 फीसदी तक कम करने का फैसला लिया हैं.
बिहार विद्युत विनियामक ने राज्य के करोडो लोगो को यह अच्छी खबर दी हैं. दिन प्रति दिन महंगाई बढती ही जा रही हैं. ऐसे में आज की यह खबर काफी अच्छी मानी जा सकती हैं. इससे काफी लोगो को बड़ा फायदा होने वाला हैं.
इन नये दरो की घोषणा आज के दिन यानी की शुक्रवार के दिन ही की गई हैं. लेकिन अब आने वाले महीने से यानी की 1 अप्रैल से नये दर लागू भी हो जाएगे. अब जब नया बिजली बिल जनरेट होकर आएगा तब राज्य के नागरिको को इसमें दो फीसदी का फायदा देखने को मिल सकता हैं.
बिजली कंपनियों ने बढ़ोतरी का दिया था प्रस्ताव
पिछले साल यानी की अगस्त 2023 में बिजली कंपनियों ने बिजली के दर में 3.03 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की थी. लेकिन अब बिहार विद्युत विनियामक के द्वारा उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया हैं और उल्टा बढ़ोतरी की जगह दो फीसदी कम करने का फैसला लिया हैं.
ऐसा माना जा रहा है की अब बिजली कंपनियां मुनाफे में चल रही हैं और उनको कोई भी नुकसान का सामना भी नही करना पड़ रहा हैं. जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया हैं.
बिजली कंपनी मुनाफे में चल रही है इसे देखते हुए भी यह कहा जा सकता है की आने वाले कुछ महीनो या सालो तक बिजली दर में कोई भी वृद्धि नही होगी.
मुख्मंत्री ने कहा मुफ्त नही सस्ती देगे बिजली
कुछ दिन पहले विधानसभा बेठक में मुख्मंत्री नीतिश कुमार ने कहा था की उपभोक्ताओं को मुफ्त में नही बल्कि में सस्ते में बिजली प्रदान की जाएगी. साथ साथ उन्होंने ऐसे राज्यों पर भी निशाना साधा जो मुफ्त में बिजली दे रहे है. उन्होंने कहां की मुफ्त में बिजली तो दी जा रहा है की लेकिन आगे क्या होगा यह वह जाने.
लेकिन बड़ी की जाए तो राज्य के उपभोक्ता के लिए यह अच्छी खबर ही की अब उनको आने वाले दिनों में यानी 1 अप्रैल से बिजली दर कम करके बिजली का बिल मिलने वाला हैं।