बृजेंद्र सिंह, यह वो नाम है जिनके एक फैसले ने लोक सभा चुनाव 2024 के पूर्व भारतीय जनता पार्टी को हिला दिया है। हिसार के MP बृजेंद्र ने रविवार,10 मार्च को x(ट्वीटर) के ज़रिए दो बेहद बड़े फैसले लिए जिनमे पहला, भाजपा के प्राथिमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, और फिर अपने दूसरे ही कदम से कांग्रेस के साथ जुड़ कर सबको हिला दिया । आइए जानते है विस्तार से क्या है पूरा मामला।
2014 में जुड़े था भाजपा से
बात है सन् 2014 की जब Brijendra Singh ने कांग्रेस को छोड़ विधान सभा चुनाव के पूर्व भाजपा का दामन थामा था, और भाजपा के साथ हुऐ सफ़र में उन्होंने केंद्रीय मंत्री की पदवी दिलाई। पर आज बिरेंद्र सिंह और उनके पिता बिजेंद्र सिंह ने पूरे 10 साल बाद एक बार फिर कांग्रेस से हाथ मिलाया है।
बृजेंद्र सिंह ने इस्तीफा देते हुऐ ट्वीट किया की “मैं कुछ राजनैतिक कारणों के कारण भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ और साथ ही श्री नरेंद्र मोदी, श्री अमित शाह और श्री जेपी नड्डा ने मुझे हिसार के MP के बतौर पर सेवा करने का सौभाग्य दिया”।
क्या है इस्तीफा देने की मुख्य वजह
बृजेंद्र सिंह के स्टीफा देने की मुख्य वजह यह मानी जा रही है की शायद उन्हे इस बात पर संदेह था की इस बार उन्हे लोक सभा की टिकट मिलना मुश्किल लग रहा था। वही दूसरा मुख्य कारण भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन जो की भाजपा और बृजेन्द्र सिंह के बीच की अनबन का बड़ा कारण बना।
हाल ही में जारी की गई भाजपा कि उम्मीदवारों लिस्ट ने अभी तक ये खुलासा नही किया है की वह हिसार सीट के लिए किस काबिल उम्मीदवार को टिकट देंगे अब देखना यह है क्या बृजेंद्र सिंह का इस्तीफा आगामी चुनवा में भाजपा पर क्या कोई असर डालेगा और इसका क्या परिणाम होगा।