ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm ने सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) जाने वालों के लिए बंपर कैशबैक (Cashback on Paytm) देने का ऐलान किया. कंपनी ने कहा कि ट्रैवेलर्स अयोध्या के लिए बस और फ्लाइट की बुकिंग (Bus and Flight Ticket Booking) पर 100 फीसदी तक कैशबैक पा सकते हैं. कंपनी ने कहा कि हर 10वें व्यक्ति को इस कैशबैक का लाभ मिलेगा.
अगर आप पेटीएम के जरिए अयोध्या जाने के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको कैशबैक का लाभ पाने के लिए बस और फ्लाइट के लिए क्रमश: ‘BUSAYODHYA‘ औघ्र ‘FLYAYODHYA‘ प्रोमोकोड यूज करना होगा. बस की टिकट बुकिंग (Bus Ticket Booking to Ayodhya) पर ज्यादा से ज्यादा 1000 रुपये और फ्लाइट की बुकिंग (Flight Booking) पर अधिकतम 5000 रुपये तक का अधिकतम कैशबैक मिल सकता है.
ग्राहकों के लिए एक और ऑफर
बिजनेस टुडे के मुताबिक, Paytm ने इसके अलावा एक और ऑफर दिया है. बिना कारण के अगर टिकट कैंसिल (Ticket Cancellation) करते हैं तो आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. आपको टिकट का पूरा पैसा रिफंड (Refund on Ticket) कर दिया जाएगा. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हमें अयोध्या की यात्रा करने वाले भक्तों के लिए यह स्पेशल ऑफर पेश करते हुए खुशी हो रही है. बस और फ्लाइट बुकिंग पर 100 फीसदी कैशबैक समेत स्पेशल ऑफर के माध्यम से हमारा लक्ष्य यूजर्स की मदद करना है.
पेटीएम यह भी दे रहा ऑफर
पेटीएम ने अपने कस्टमर्स के लिए रियल टाइम बस ट्रैकिंग सिस्टम पेश किया है. इसके अलावा पिछले सप्ताह पेटीएम ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को ऐप के माध्यम से दान करने की भी सुविधा पेश की थी.
अयोध्या में रामभक्तों की भारी भीड़
गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से ही अयोध्या में रामभक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. हर दिन लोखों लोग राम मंदिर के दर्शन कर रहे हैं. देश के कोने-कोने से रामभक्त अयोध्या आ रहे हैं.