UPSC सिविल सर्विस परीक्षा सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा में अफसर बन सकते हैं. आईएएस अफसर को कई स्तरों पर प्रमोशन मिलता है. उनकी नौकरी सिर्फ डीएम के पद तक सीमित नहीं होती है.
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा पास करके देश की टॉप सरकारी नौकरी हासिल की जा सकती है (Sarkari Naukri). यूपीएससी सीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद रैंक और वरीयता के आधार पर आईएएस, आईपीएस व आईआरएस आदि सेवाओं में सरकारी नौकरी मिलती है. जानिए आईएएस अफसर बनने के बाद कितने प्रमोशन मिलेंगे
IAS का मतलब क्या होता है?
आईएएस का फुल फॉर्म इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस है (IAS Full Form). इसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा में इसे टॉप पर रखा जाता है. यूपीएससी परीक्षा देने वाले ज्यादातर उम्मीदवार आईएएस अफसर बनने का लक्ष्य रखते हैं (Highest Post in IAS). इस सर्विस में कई स्तरों पर प्रमोशन मिलता है.
IAS और IPS अफसर बनने के लिए कौन-सी डिग्री है बेस्ट? अभी जानें-कैसे करें UPSC की तैयारी?
IAS में सबसे ऊंचा पद कौन सा है?
भारतीय प्रशासनिक सेवा में कई पद होते हैं. आईएएस ट्रेनिंग से शुरू हुआ सफर कैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया पर जाकर खत्म होता है (IAS Posts List). समझिए, आईएएस में कितने पद होते हैं और कितने सालों में प्रमोशन होता है.
- आईएएस ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद अफसर को सबसे पहली पोस्टिंग SDM या असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर मिलती है. ज्यादातर अफसर इस पद पर 1 से 4 साल तक काम करते हैं (4 साल).
- एसडीएम के बाद अफसर को ADM या डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर प्रमोट किया जाता है. अफसर इस पद पर 5 से 8 सालों तक काम करते हैं (3 साल).
- डिप्टी सेक्रेटरी के बाद आईएएस ऑफिसर को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट या जॉइंट सेक्रेटरी या डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर प्रमोट किया जाता है. इसमें 9 से 12 सालों तक काम करने का नियम है (3 साल).
- इसके बाद स्पेशल सेक्रेटरी कम डायरेक्टर के पद पर प्रमोशन मिलता है. इसमें 13 से 16 सालों की सर्विस पूरी करना अनिवार्य है (3 साल).
- फिर डिविजनल कमिश्नर या सेक्रेटरी कम कमिश्नर की पोस्ट पर प्रमोशन मिलता है. आईएएस अफसर अपने करियर के 16 से 24 साल इस पद को देते हैं (8 साल).
- करीब 5 सालों तक डिविजनल कमिश्नर के पद पर काम करने के बाद एडिशनल सेक्रेटरी या प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर सर्विस देने का अवसर मिलता है.
- इसके बाद आईएएस अफसर को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के तौर पर प्रमोट किया जाता है, फिर चीफ सेक्रेटरी और सबसे आखिरी में कैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया का पद मिलता है. आईएएस अफसर की पूरी सर्विस में कैबिनेट सेक्रेटरी का पद सबसे ऊंचा माना गया है.
एक IAS अधिकारी का अंतिम प्राधिकारी कौन है? यह पद 37 वर्षों की सेवा के बाद प्राप्त होता है