Car Insurance: आज के समय में कार की डिमांड भारी मात्रा में बढ़ रही हैं. अगर देखा जाए तो कार की डिमांड में दिन प्रति दिन वृद्धि होती ही जा रही हैं. आपमें से काफी लोगो के पास कार होगी और आप लोगो ने भी कार इंश्योरेंस करवाया ही होगा.
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हर एक कार ओनर को अपनी कार का कार इंश्योरेंस करवाना जरूरी होता हैं. कार इंश्योरेंस करवाने से हमें काफी सारे लाभ मिलते हैं. जैसे की कार चोरी हो जाने पर या फिर कार एक्सीडेंट हो जाने पर बीमा कंपनी हमे हमारी कार का कवर प्रदान करती हैं.
Contents
लेकिन आप देखेगे तो कई बार कार बीमा कंपनी हमारी कार का क्लेम रिजेक्ट कर देती हैं. बीमा कंपनी कार का क्लेम रिजेक्ट करने के पीछे काफी सारे कारण होते हैं. कुछ ऐसी कंडीशन होती है जब बीमा कंपनी आपके क्लेम को रिजेक्ट कर सकती हैं.
अगर आप भी एक कार ओनर हैं और आप नही चाहते है की आपका क्लेम रिजेक्ट हो. तो आज की खबर आपको पूरी पढनी चाहिए. ताकि आप क्लेम रिजेक्ट होने पर बच सके.
आज हम आपको ऐसे 6 कारण बताने वाले हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता हैं. तो आइये जानते है की बीमा कंपनी क्यों आपके क्लेम रिजेक्ट करती हैं.
बीमा कंपनी को सही जानकारी नही देना
जब आपकी कार के साथ को घटना घटित होती हैं. तब आपको बीमा कंपनी को सही सही जानकारी प्रदान नहीं करते हैं. आपको बीमा कंपनी को सही सही जानकारी प्रदान करनी चाहिए.
अगर आप कार के बारे में या फिर जो कार को लेकर घटना हुई हैं. इस बारे में बीमा कंपनी को सही जानकारी देते हैं. तो आपका क्लेम कभी भी रिजेक्ट नही होगा.
गैरेज से अपनी कार को मरम्मत करवाना
अगर आप अनअप्रूव्ड गैरेज से अपनी कार का मरम्मत या रिपेरिंग करवाते हैं. तो इस कंडीशन में आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता हैं. आपकी कार के साथ जब को हादसा हो जाता है.
जैसे की एक्सीडेंट हो जाता हैं. तो आपको किसी भी गैरेज में ले जाने की बजाय कार कंपनी में ही कार को ले जाना चाहिए. इससे आपका क्लेम कभी भी रिजेक्ट नही होगा.
बीना लाइसेंस के कार को चलाना
अगर आप बीना लाइसेंस के या फिर जो लाइसेंस अवैध हैं. इस प्रकार के लाइसेंस के साथ कार को चलाते हैं और कार के साथ हादसा हो जाता हैं. तो ऐसी कंडीशन में आपका क्लेम बीमा कंपनी रिजेक्ट कर सकती हैं.
आपका बीमा रिजेक्ट ना हो इसलिए आपको हमेशा ही वैध लाइसेंस के साथ कार को चलाना चाहिए.
पॉलिसी टर्म का पालन नही करना
जब आप बीमा कंपनी से कार का बीमा करवाते हैं. तब आपको बीमा कंपनी के द्वारा कुछ नियम और उनके टर्म एवं कंडीशन बताये जाते हैं. अगर आप बीमा कंपनी के नियमो का पालन नही करते हैं. आप बीमा कंपनी के टर्म एंड कंडीशन का उल्लघंन करते हैं. तो इस स्थति में भी आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता हैं.
पर्सनल कार का कमर्शियल कार में यूज करना
अगर आप आपकी कार का यूज कमर्शियल कर रहे हैं. तो आपका बीमा रिजेक्ट हो सकता हैं. इसलिए पर्सनल कार का यूज कभी भी कमर्शियल यूज नही करना चाहिए. ताकि आप क्लेम रिजेक्ट से बच सके.
कार का मोडिफाई करवा के यूज करना
अगर आपने अपनी कार को मोडिफाई करवाया हैं. तो इस बारे में भी आपकोबीमा कंपनी को बताना होगा. बीमा कंपनी मोडिफाई कार का क्लेम हमेशा ही रिजेक्ट कर सकती हैं.
अगर क्लेम रिजेक्ट से बचना चाहते हैं. तो आपको इन 6 कारणों को ध्यान में रखना होगा. अगर आप इन 6 कारणों को ध्यान में रखते हैं. तो आपकी कार का क्लेम कभी भी रिजेक्ट नही होगा.