Darbhanga To Ayodhya Flight: राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के साथ-साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दरभंगावासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी स्पाईस जेट की तरफ से आयी है. स्पाईस जेट ने दरभंगा से सीधे अयोध्या के लिए उड़ान की घोषणा की है. स्पाईस जेट ने प्रेस रिलीज जारी कर मीडिया को यह जानकारी दी है. प्रेस रिलीज के अनुसार एक फरवरी से दरभंगा से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की जायेगी, यानी जनक जानकी सीता मां की जन्मस्थली मिथिला के दरभंगा से सीधे अवध की नगरी अयोध्या सीधे रेल के बाद अब हवाई मार्ग से भी जुड़ जायेगा.
जैसे ही खबर मीडिया के माध्यम से आम लोगो को पता चला यहां लोगों के बीच भी खुशी की लहर दौड़ गयी. उन्हें लगता है कि ये भी राम की कृपा से हुई है. दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भी स्पाइस जेट के इस घोषणा का स्वागत करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पहले अमृत भारत एक्सप्रेस देकर दरभंगा को अयोध्या से जोड़ा, अब सीधे हवाई सेवा शुरू होने से मिथिला के लोग सीधे दरभंगा से अयोध्या महज कुछ घंटों में पहुंच जाएंगे.
इस मामले में नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि ये बेहद खुशी की खबर है. लगभग तीन हजार खर्च कर मिथिला के साथ नेपाल के राम भक्त भी अयोध्या अब सीधे दरभंगा एयरपोर्ट से जा सकते हैं. ये सुविधा मिलने से लोगो में काफी खुशी है. मिथिला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेम है कि पीएम द्वारा मिथिला को सौगात मिलता रहता है.