Narcotics Control Bureau (NCB) ने शनिवार को एक ड्रग तस्करी के केस से जुड़े “किंगपिन” का खुलासा किया है। सूत्रों के मुताबिक पता लगा है की तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर रह चुके जफर सादिक द्वारा ड्रग तस्करी के नेटवर्क को चलाया जा रहा था और अबतक 2000 करोड़ के ड्रग्स का खुलासा होने की खबर आ रही हे।
3500 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन ऑस्ट्रेलिया ले जाते पकड़ा
NCB के उप-निदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया “45 पार्सल में 3500 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन जब्त किया गया है जो ऑस्ट्रेलिया में तस्करी किया जा रहा था।” नारियल और सूखे मेवे में छुपाकर यह ड्रग्स को ले जाया गया ये ड्रग भारत में नियंत्रित रूप में सप्लाई होता हे।
तिरुवनंतपुर, मुंबई, पुणे और हैदराबाद होते हुए जयपुर में सादिक का कनेक्शन है और ड्रग्स तस्करी से कमाए करोड़ों रुपए से इसने रियल इस्टेट, फिल्म निर्माण, होटल्स जैसी जगहों में अपना दबदबा बनाया।
NCB द्वारा बीते दिनों में डंप यार्ड से 180 करोड़ तो कभी 36 किलो या कभी 6 किलो ड्रग्स आए दिन प्राप्त हो रहे है जिससे पता चलता है की लोगो में कानून का खौफ नहीं रहा। सरकार को ड्रग तस्करी में पकड़े गए लोगो पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
नकदी और ड्रग्स तस्करी करते पकड़े गए लोग
नशीली ड्रग्स की खबर के बाद बीजेपी के राज्य प्रमुख K Annamalai ने DMK पर आक्रामक रूप से कहा – “तमिलनाडु अब ड्रग्स का एक हब बन चुका है। अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर और DMK पदाधिकारी जफर सादिक अभी तक फरार हे। NCB के छापेमारी में 1200 करोड़ रूपए गुजरात-तमिलनाडु के तट पर पकड़े गए और 30 किलो मेथामफेटामाइन भी पकड़ा गया।”
अभी की खबर के अनुसार इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़े तीन लोगों को NCB ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है जिसमे अमेरिका जांच ब्यूरो भी मदद कर रहा है।