11 मार्च को PM Narendra Modi ने द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा वाले हिस्से का उद्घाटन किया। इस खबर का दिल्ली और गुड़गांव वालों को बेसब्री से इंतज़ार था। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये द्वारका एक्सप्रेसवे है क्या? तो चलिए, आज हम आपको इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में बताते हैं-
दिल्ली और गुड़गांव के बीच होगा बेहतर आवागमन
ये एक्सप्रेसवे दिल्ली और गुड़गांव को जोड़ने वाले National Highway-48 पर ट्रैफिक कम करने में काफी मदद करेगा। अब आप बिना किसी रूकावट के दोनों शहरों के बीच आसानी से आ जा सकेंगे।
Contents
भारत का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे
यह पूरे भारत में अपनी तरह का पहला 8-लेन वाला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे है। ये करीब 9 किलोमीटर लंबा और 34 मीटर चौड़ा होगा।
आईजीआई एयरपोर्ट होगा सीधा जुड़ा
अब आप सीधे तौर पर द्वारका एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली के IGI एयरपोर्ट और गुड़गांव बाईपास तक पहुंच सकेंगे। इससे ना सिर्फ आपका काफी समय बचेगा बल्कि आपको रास्ते में ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिलेगी।
कमाल की सुरंग
दिल्ली सेक्शन में IGI एयरपोर्ट के पास एक 3.6 किलोमीटर लंबा हाईटेक सुरंग बनाया गया है। ये सुरंग ना सिर्फ हवाई अड्डे की सुरक्षा के तरफ से फायदेमंद है बल्कि ये ट्रैफिक को भी आसानी से हिस्सों में बांट सकता है।
चार चरणों में हुआ निर्माण
इस पूरे प्रोजेक्ट को चार चरणों में बनाया गया है। ये चरण महिपालपुर के शिव मूर्ति से बिजवासन, बिजवासन से गुड़गांव बॉर्डर, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई और बसई से खेरकी दौला तक जाते है।
एक बेहतरीन पहल जिससे सभी कार्य आसान हुए
कुल मिलाकर, द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली और NCR क्षेत्र के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इससे ना सिर्फ सफर का समय कम होगा बल्कि प्रदूषण को भी कम करने में सहायता मिलेगी।