Business Idea: आज के समय में हर कोई नौकरी या अपने व्यवसाय से जुड़ा हुआ हैं. लेकिन कई बार नौकरी या बिजनेस से मिलने वाली इनकम के अलावा कुछ लोग अरितिक्त इनकम भी चाहते हैं.
कई बार नौकरी की सैलरी से घर खर्च नही चल पाता है. या फिर नौकरी से मिलने वाली सैलरी कम पडती है. तब हमारे मन में सवाल आता है की कोई और काम मिल जाता जो आसान होता हो और उससे मोटी कमाई हो सकती.
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही आइडिया लेकर आये हैं. जिससे आपको अतिरक्त आय होगी और यह काम आसान भी होगे. आप अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर मोटी कमाई कर सकते हैं.
क्या है यह बिजनेस है और कैसे होगी आपकी मोटी कमाई यह जानने के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिये.
दरअसल आज का समय डिजिटल का समय चल रहा हैं. आज के समय में सारा काम इंटरनेट के माध्यम से होता हैं. अगर आप देखेगे तो आपको आये दिन कोई ना कोई E-Mail मिलते रहते होगे.
कुछ E-Mail ऐसे होते है जिसे हम देखते भी नही और डिलीट कर देते हैं. क्योंकि ऐसे E-Mail हमारे कुछ काम के नही होते है. इसलिए हम लोग फ़ालतू के E-Mail स्पेम में डाल देते है या फिर उनको डिलीट कर देते हैं.
लेकिन कैसा रहेगा जब आप इन्ही E-Mail को कुछ मिनट तक पढ़कर पैसा कमा सके. जी हाँ आज के समय में ऐसी ऐसी भी कुछ वेबसाइट है जिनके E-Mail आप पढ़ते है. तो बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं. आप अपनी खाली समय में इन E-Mail को पढ़कर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं.
जानिए कैसे घर बैठे होगी मोटी कमाई
मोटी कमाई करने के लिए आगे की पोस्ट पूरी पढ़े.
मेट्रिक्स मेल डॉट कॉम (Matrix mail.com)
हम पहले जिस वेबसाइट के बारे में बात करने वाले है. वह मेट्रिक्स मेल डॉट कॉम वेबसाइट है. आप इस वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
इस बिजनेस को आप कही पर भी कर सकते हैं. आप अपने खाली समय पर इस बिजनेस को कर सकते हैं. सिर्फ इस बिजेनस को करने के लिए आपके पास स्मार्ट फोन या लैपटॉप होना जरूरी है और उसमे इंटरनेट कनेक्शन भी होना जरूरी हैं.
अगर आपके यह व्यवस्था है तो आप आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वेबसाइट साल 2002 से कार्यरत हैं. यहाँ पर E-Mail पढ़कर आप अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं.
आप वेबसाइट पर काम करके प्रति दिन 25 से 50 डॉलर की कमाई कर सकते हैं. यानी की आपको 2 से 3 हजार की अतिरिक्त इनकम पुरे दिन में 2 से 3 घंटे काम करके मिल सकती हैं.
पैसा लाइव डॉट कॉम (Paisa Live.com)
अगर आप चाहे तो पैसा लाइव डॉट कॉम से भी पैसा कमा सकते हैं. इसमें आपको कुछ भी निवेश नही करना होता हैं. अगर आप इस वेबसाइट में अपना अकाउंट बनवाते है. तो आपको तुरंत ही 99 रूपये मिल जाते हैं.
इसके अलावा इस वेबसाइट की एक और अच्छी बात यह है की इसमें आप अपनी आईडी से अन्य किसी का खाता खुलवाते हैं. तो आपको प्रत्येक एक खाते पर 20 रूपये प्रदान किये जाते हैं. इसके अलावा आपको ईमेल पढने के 25 पैसे से 5 रूपये तक मिलते हैं.
अगर आप इस काम को शुरू करते हैं. तो आपको 15 दिन में एक बार पेमेंट किया जाता हैं. आपको चेक के माध्यम से पेमेंट मिलता हैं.
सेंडर अर्निग डॉट कॉम (Sendor Erning.com)
आप सेंडर अर्निग डॉट कॉम के माध्यम से भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं. यहाँ पर भी आपको ईमेल पढने होते हैं. अगर आप यहाँ से ईमेल पढ़ते है. तो आपको कम से कम 1 डॉलर प्रदान किया जाता हैं. यानी की लगभग आपको 70 से 80 रूपये की एक ही बार में इनकम हो जाती हैं.
लेकिन अगर आप इस वेबसाइट में खाता खोलने के बाद उसको 6 महीने तक यूज नही करते है. तो आपका खाता बंद हो जाता हैं. जब आपकी कमाई हुई राशि 2100 रूपये होती है. तब आपको आपकी राशि प्रदान की जाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह खबर हमने कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर बनाई हुई हैं. इसलिए इन वेबसाइट पर जाने के बाद आप एक बार रिसर्च जरुर करे.