Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 की फिल्म शूटिंग का काम चल रहा है साथ ही साथ कास्ट भी बढ़ रही है. अब एक ऐसा नाम सामने आया है जिसे सुनकर फैंस निराश हो गए हैं.
‘लाहौर 1947’ : करण देओल राजकुमार संतोषी की ‘लाहौर 1947’ की स्टार कास्ट में शामिल हो चुके हैं. इस फिल्म में उनके पिता एक्टर सनी देओल लीड रोल में है और प्रोड्यूस आमिर खान कर रहे हैं. कुछ दिन पहले सनी देओल के बेटे एक्टर करण देओल ने लाहौर 1947 में एक अहम किरदार के लिए ऑडिशन दिया था.
आमिर खान ने कंफर्म कर दिया है कि उन्हें यह रोल मिल गया है. फिल्म में करण देओल जावेद के किरदार निभाएंगे. एक्टर प्रोड्यूसर आमिर खान कहा, मैं बहुत खुश हूं कि करण देओल ने जावेद के बेहद अहम रोल के लिए इतनी अच्छी तरह से ऑडिशन दिया है. उनकी नेचुरल मासूमियत उनकी ईमानदारी और उनकी सादगी बहुत कुछ सामने लाती है.
आमिर खान ने कहा कारण ने वास्तव में खुद को साबित किया है कड़ी मेहनत की है, मुंबई में एक थिएटर ग्रुप के साथ वर्कशॉप भी की है, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ रिहर्सल की है और अपना 100 पर्सेन्ट दे रहे हैं. जावेद चौकी फिल्म लाहौर का एक अहम हिस्सा है. यही बहुत ही चैलेंजिंग रोल है और मुझे यकीन है कि राज संतोषी अब उन्हें डायरेक्ट करेंगे तो कारण इसे बखूबी कर पाएंगे.
इस फिल्म में प्रीति जिंटा भी लीड एक्ट्रेस में से है. संतोष सिवन जी ने हाल ही में कांस में पियरे एनजीकस ट्रिब्यूट से सम्मानित किया गया था जो कि लाहौर 1947 के कैमरामैन होंगे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट पहले से ही है क्योंकि ग़दर 2 के बाद ऑडियंस सनी देओल और रो एक्शन और धमाकेदार मूवी देखना चाहते हैं आने वाली फिल्म का नाम भी कुछ ऐसा ही है इसमें एक बार फिर ग़दर 2 की सक्सेस दोहराने का दम दिखाई दे रहा है।