कहा जाता है कि मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन में लोग भयमुक्त रहते हैं, लेकिन समय ऐसा आ गया कि आज यहां लोग डरे हुए हैं. यह डर किसी काल से नहीं, बल्कि लहसुन चोरों से है. दरअसल उज्जैन में इस साल लहसुन की फसल अच्छी हुई है. इस समय लहसुन को भाव भी बहुत अच्छा मिल रहा है. इससे किसानों के चेहरे खुशी के मारे खिल उठे हैं, लेकिन अब उन्हें 24 घंटे यही डर सताने लगा है कि कहीं कोई चोर उनकी फसल ना खोद ले जाए.
ऐसे हालात में कई किसानों ने अपने खेत में ना केवल सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं, बल्कि कई लोगों ने 24 घंटे रखवाली भी शुरू कर दी है. कुछ किसानों ने तो मिलकर इसके लिए सिक्योरिटी गार्ड तक हॉयर किए हैं. बता दें कि उज्जैन ही नहीं समूचे देश में इस समय लहुसन के भाव 500 से 600 रुपये प्रति किलो चल रहा है. चूंकि लहसुन की फसल तैयार हो चुकी है और पकने के इंतजार में अभी खुदाई शुरू नहीं हुई है. अच्छी बात यह है कि इस साल मौसम ने साथ दिया तो फसल में बहुत अच्छी है.
खेत में लगाए सीसीटीवी कैमरे
इसे देखकर किसानों को उम्मीद है कि इस साल वह जरूर कर्ज मुक्त हो जाएंगे और भविष्य के लिए दो पैसे जोड़ भी लेंगे. हालांकि इस खुशी के साथ उन्हें डर भी है कि कोई चोर उनकी फसल ना खोद ले जाए.इस चिंता में किसानों के दिन का चैन और रात का सुकून छीन गया है. स्थिति यहां तक आ गई कि अब लोग अपने घरों में ताला लगाकर खेतों में ही खाना पीना और उठना बैठना कर रहे हैं. कई किसानों ने अपने फसल की रखवाली के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया है.
सिक्योरिटी गार्ड भी लगाए
लोग बाहर का काम छोड़ कर अब दिन भर मॉनिटर के सामने बैठे रह रहे हैं. वहीं कुछ किसानों ने तो आपस में मिलकर सिक्योरिटी गार्ड तक हॉयर कर लिए है. किसानों का कहना है कि एक महीने की बात है.इतने में फसल पक कर तैयार हो जाएगी.
चूंकि भाव अच्छे मिल रहे हैं. ऐसे में सिक्योरिटी गार्ड या सीसीटीवी कैमरे का खर्च निकालने के बाद भी इस साल उन्हें अच्छा मुनाफा होने वाला है. उज्जैन में ऐसा पहली बार नहीं है जब खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगे हों.
पहली भी हो चुकी है सीसीटीवी से निगरानी
इससे पहले जब प्याज के भाव 100 के पार पहुंचे थे, तब भी यहां के कई किसानों ने अपने खेतों को सीसीटीवी कैमरे लगाए थे.किसान जीवन सिंह ने बताया कि मोबाइल पर हमने लहसुन की फसल चोरी होने की खबर देखी थी. जिसके बाद उन्हें डर सताने लगा कि कहीं उनकी फसल भी चोरी ना हो जाए. इसलिए उन्होंने खेत में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं.
जीवन सिंह के मुताबिक इस साल उन्होंने 2 बीघा लहसुन की फसल बोई है. फसल बहुत अच्छी तैयार हुई है. भाव भी अच्छा मिल रहा है. उम्मीद है कि इस बार वह अपने घर की मरम्मत करा लेंगे. इसके अलावा पुराने कर्ज को भी निपटाकर दो पैसे बचा लेंगे.