iPhone यूजर्स के लिए गुड न्यूज़ iPhone 13 Mini पर चल रहा है भारी डिस्काउंट जानिए आप किस तरह से आईफोन 13 मिनी को डिस्काउंट में खरीद सकते हैं इस फोन में आपको हर वो स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल जाती है जो एक यूजर को चाहिए क्योंकि यह फोन फ्लैगशिप फोन के सीरीज में आता है
iPhone 13 Mini Display
यदि हम बात करें इस फोन के कैमरे के बारे में तो इस फोन में आपको 12 MP + 12 MP कैमरा मिल जाता है जो कि आपको एक शानदार और बेहतरीन क्वालिटी का फोटो कैप्चर करके देगा. साथ ही साथ आप इस फोन से (4K@24/30/60fps 1080p@ 30/60/120/240 fps, HDR, Dolby Vision HDR (up to 60fps) में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो. अगर हम बात करें सेल्फी कैमरे की तो इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जिससे कि आप एक (4K@24/25/30/60fps, 1080p@30/60/120fps, gyro-EIS) में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो
Contents

iPhone 13 Mini Ram & Storage
यदि हम बात करें इस फोन के रैम और स्टोरेज के बारे में तो इस फोन के अंदर में आपको 4+128 / 4+256 / 4+512 का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है लेकिन आप इसकी स्टोरेज को बढ़ा नही सकते हो. या फोन iOS वर्जन 15 पर काम करता है अगर आप इसमें एक साथ में काफी सारे ऐप्स का इस्तेमाल भी करेंगे तो भी आपको इस फोन में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी देखने को नहीं मिलेगी.
iPhone 13 Mini Battery
यदि हम बात करें. इस फोन के बैटरी बैकअप के बारे में इस फोन में आपको 2438 mah का बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है जिसमे आपको 9.38 W का चार्जर मिल जाता है. 2438 Mah की Battery होने के कारण आपका फोन एक दिन से ज्यादा नही चलेगा. साथ ही फ़ोन के डब्बे में आपको चार्जर नही मिलेगा. चार्जर आपको अलग से खरीदना पड़ेगा.
iPhone 13 Mini Display
यदि हम बात करें इस फोन की डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको 5.4 इंच की Super Retina XDR OLED (1080 x 2340) QHD+ डिस्पले देखने को मिल जाता है. जिससे कि आपका एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस काफी अच्छा होगा और साथ ही साथ इस फोन में आपको सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास का Ceramic Shield glass देखने को मिल जाता है.
फोन के साथ में क्या-क्या मिलेगा?
अगर आप सभी इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो आपके मन में एक प्रश्न उठा होगा है कि इस फोन के साथ में क्या मिलेगा तो मैं आपको यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस फोन के साथ में आपको एडाप्टर मिल जाता है तथा आपको फोन के साथ में टाइप A तू टाइप सी डाटा केबल देखने को मिलेगा और साथ में एक सिम इजेक्टर टूल.
iPhone 13 Mini को डिस्काउंट में कैसे ख़रीदे?
अगर आप सभी इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हो और अगर आप सभी इस फोन को किसी ऑफलाइन शॉप में जाकर खरीदने हो तो आपको इस फोन में ज्यादा डिस्काउंट देखने को नहीं मिलेगा और अगर आप इस फोन को ऑनलाइन परचेज करते हो जैसे फ्लिपकार्ट या अमेजॉन जैसी साइड से और बिना किसी ऑफर के तभी भी आपको ज्यादा कोई अंतर देखने को नहीं मिलेगा लेकिन वही अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट या अमेजॉन जैसी साइट पर किसी बैंक डिस्काउंट के साथ में लेते हो तो आपको भारी डिस्काउंट देखने को मिल सकता है.