GT vs MI Highlights: IPL 2024 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने इस साल के सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस को 6 रन से हरा दिया है और इसके बाद ही अब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम हार का एक और रिकॉर्ड कायम कर लिया है। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए, इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी और यह मैच हार गयी.
2013 से मुंबई हर सीजन पहला मैच हारी
मुंबई इंडियंस के बारे में आपको बता दे की, जब भी ipl की शुरुआत करती है तो, उनके लिए यह शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रहती है। इस मुकालबे में मुंबई की टीम 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी, वही आपको बता दे की आईपीएल 2013 से मुंबई की किस्मत ज्यादा अच्छी नही रही है और हर सीजन अपना पहला मैच हारी है। मुंबई इंडियंस 12वीं बार सीजन के पहले मुकाबले में हराते हुए नजर आई है।
Contents
इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाये वही मुंबई 162 रन ही बना सकी।
जसप्रीत बुमराह ने लिए 3 विकेट
GT और MI के इस खेले गये मुकाबले में मुंबई इंडियन से गुजरात टाइटंस को 6 विकेट पर 168 रनों पर रोक दिया, वही इस बार आईपीएल का 2 साल बाद पहला मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 2 साल बाद 14 रन देखकर तीन विकेट झटके है, जिससे टीम को काफी मदद मिली है।
साई सुदर्शन के सबसे अधिक रन
गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इन्होने सबसे अधिक 45 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 31 रन का योगदान दिया। वही गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 15 रन खर्च किए और तीन बड़े विकेट अपने नाम किये जिससे की टीम को और भी ज्यादा मजबूती मिली है।
मुंबई इंडियंस को लगा आखरी में झटका
मुंबई इंडियंस की टीम ने आखिरी के तीन ओवर में 5 विकेट खोए। आखिरी ओवर में मुंबई की जीत के लिए 19 रन चाहिए थे, जहा हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद पर सिक्स लगाया दूसरी पर चौका लगाया। तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए इसके बाद चौथी गेंद पर पीयूष चावला आउट हो गए और अंत में मुंबई 6 रन से इस मुकाबले को हार गयी।
GT और MI प्लेयिंग 11 यह थी –
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 –
रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, ग्रेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, लुक वुड।
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11 –
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, उमरजाई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन।