Honda NX500: दो पहिया वाहनों की दुनिया में honda कंपनी फिर से ले आया है, एक नई लुक के साथ साथ नयी फीचर्स वाली एक नई शानदार और सुपर एडवेंचर बाइक honda nx500. Honda nx500 के इस बाइक मे आपको कलर मे रेड, ब्लैक और व्हाइट के तीन विकल्प देखने को मिलने वाला है.

Honda NX500 के फीचर
Honda nx500 की इस बाइक को कयी नई फीचर्स के साथ मार्केट ने लाया गया है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल चैनल ABS के साथ मिलने वाला है, आगे 296 mm का डुअल डिस्क और साथ ही पीछे एक सिंगल डिस्क मिलने वाला है. साथ ही इस बाइक में LED लाइटिंग के साथ मिलने वाला इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल का ऑप्शन. आगे बात करें बाइक के सीट हाइट की तो यह 830 mm तक रहने वाले हैं और बाइक का वजन 96 किलोग्राम तक रहने वाली है.
यह बाइक पुरी तरह से एडवेंचर से भरी हुई रहने वाली है, इसलिए इसे टूरिंग के लिए प्रयोग करना भी काफी असान रहने वाला है. इस बाइक से किसी भी प्रकार का टूर पहाड़ जैसे टूर को भी आसानी से तय किया जा सकता है. साथ ही इस बाइक में अच्छा खासा पेट्रोल टैंक मिलने वाला है ,इसमें 17.5 लीटर तक के पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी देखने को मिल जाएगी. Honda nx500 मे आगे और पीछे ब्रेक साथ-साथ बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलने वाला है. साथ ही इसमें 6 गियर बॉक्स मिलने वाले हैं जो बाइक के रफ्तार में लाएगी की तेजी.
Honda NX500 का शानदार इंजन
Honda nx500 bike में मिलने वाला है शानदार कूलिंग इंजन की फैसेलिटीज जो इंजन को हमेशा रहेगा ठंडा . बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 471 cc के साथ-साथ 46.9 BHP की शक्ति मिलने वाली है, जिससे 43 nm का टॉर्क जनरेट होगा जो बनाए रखेगी बाइक की रफ्तार मे की गति मे तेजी.
Honda NX500 की कीमत
Honda nx500 की प्राइस की बात करें तो मार्केट मे यह 5.90 लाख की एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसके साथ ही ₹10000 के टोकन राशि द्वारा honda nx500 बाइक की बुकिंग की जा सकती है.