Honda SP 160 Bike : दोस्तों मार्केट आ गई है Honda की New Bike. जो Honda की तरफ से है यह बाइक Pulsar NS200 से भी धाकड़ लुक के साथ लांच किया जाएगा. बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ खतरनाक माइलेज भी देखने को मिलेगा. कुछ दिनों से यह बाइक जबरदस्त क्रेज में देखने को मिल रहा है तथा सुनने में आ रहा है कि कंपनी इस बोल्ड, स्पोर्टी और स्टाइलिश डिजाइनिंग के साथ मार्केट में उतरेगी. तो चलिए और विस्तार से बात करते हैं इस बाइक के फीचर्स के बारे में.

Honda SP 160 Feature
इस बाइक को मेट मार्बल ब्लू मैटेलिक, डार्क ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सेस ग्रे मैटेलिक तथा ग्रेडियंट ब्लैक और दीप ग्राउंड जैसे शानदार कलर्स ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. इस बाइक को सिंगल डिस्क वेरिएंट के साथ एक्स शोरूम दिल्ली में इसका प्राइस ₹117500 तक होगा और डबल डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम में इसका प्राइस 1 लाख 21900 तक होगा. Honda SP 160 बाइक में आपको 10 साल का वारंटी पैकेज देखने को मिलेगा. जिसमें 3 साल का स्टैंडर्ड और 7 साल का ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी देखने को मिलेगा.
Honda SP 160 Advance Feature
इस बाइक में आपको एडवांस डिजिटल मीटर दिया गया है. जिसमें आपको काफी फीचर्स देखने को मिलेगा. जैसे कि क्लॉक, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, गियर पोजीशन तथा फ्यूल जैसी इंडिकेटर जैसे की आप आपकी बाइक में कितना ईंधन है तथा यह कब खत्म होगी. इसकी स्पीड जैसी सभी जानकारी इसके डिजिटल मीटर में देखने को मिल जाएगा तथा बाइक को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने के लिए पेटल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.
Honda SP 160 Design & Look
तो बात करते हैं इस बाइक के लुक और डिजाइंस के बारे में बताना चाहेंगे इस बाइक में आपको सराउंडेड से लेंस बोर्ड टैंक डिजाइन के साथ एलईडी हेडलाइट एलईडी टेल लैंप जैसी स्पोर्टी मफलर डिजाइन देखने को मिलेगा तथा इसमें आपको 130 म के 14 टायर देखने को मिलेंगे जो खतरनाक लुक प्रदान करेगा. यह आपका बाइक 160 इंजन स्टार स्विच के साथ में आएगा जिसे एक छोटे से बटन दबाते ही इंजन स्टार्ट हो जाएगा.
Honda SP 160 Engine
अब बात करते हैं इस बाइक के इंजन के बारे में इस बाइक में हमें SP 160 का 2 कंप्लेंट 160CC का फ्यूल इंजेक्शन का इंजेक्शन लगा हुआ है. जो सोलेनाइड बल्ब के साथ आता है. Honda SP 160 में smoot पावर देने के लिए रोलर रॉकर आर्म और काउंटर बैलेंस दिया गया है. इस बाइक में आपको ग्राउंड क्लीयरेंस 177mm देखने को मिलेगा और व्हीलबेस 1347mm देखने को मिलेगा इसकी सीट की लंबाई 594mm दिया गया है जो की राइडर के साथ पूरी तरह से कंफर्टेबल बैठता है.