How to recover deleted photos from android phone : अगर आपके फोन से किसी भी प्रकार की कोई भी फोटो या फिर कोई भी वीडियो गलती से डिलीट हो जाती है तो उसे वापस रिकवर करना बहुत मुश्किल होता है या फिर हम कहें संभव होता है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किसी भी स्मार्टफोन से डिलीट हुई फोटो या फिर वीडियो को किस तरह से रिकवर कर सकते हो तो आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए ताकि आपको स्टेप बाय स्टेप कीजिए समझ में आए अगर आप इसकी करके पड़ेंगे तो शायद हो सकता है कि आपसे फोटो या फिर वीडियो रिकवर ना हो पाए तो चलिए आगे बढ़ते हैं-
इस आर्टिकल के अंदर हम फोटो या फिर वीडियो रिकवर करने के बारे में जानेंगे सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे फोटो या फिर वीडियो रिकवर करने के कई तरीके होते हैं लेकिन हम इस आर्टिकल में तीन मेथड के बारे में जानेंगे क्योंकि इन तीन तरीकों की मदद से आप किसी भी फोटो या फिर वीडियो को रिकवर कर सकते हो.
How to Recover Photo From Gallary?
तो यहां पर जो हमारे पास मेथड नंबर 1 है वह आता है हमारे गैलरी से हमारे फोन में गैलरी नाम का एक ऐप होता है जिसमें हम अपनी फोटो या फिर वीडियो सेव करके रखते हैं.
- हमें सबसे पहले अपने फोन में गैलरी एप्स को ओपन करना है
- उसके बाद आपको रीसायकल बिन या फिर बिन वाले ऑप्शन में क्लिक करना है इस ऑप्शन में आपके वह सभी वीडियो या फिर फोटो मौजूद होते हैं जो आपके फोन से डिलीट हो गए हैं रीसायकल बिन ऑप्शन को में क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ फोटो या फिर वीडियो नजर आएंगे
- अब आपको उन सभी फोटो या फिर वीडियो को सेलेक्ट कर लेना है जिन फोटो को आप रिकवर करना चाहते हो
- अब उनको सेलेक्ट कर लेने के बाद रिस्टोर या फिर रिकवर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आप अपनी गैलरी में देखेंगे जो भी आपके फोन में फोटो या फिर वीडियो डिलीट हो गया था वह रिकवर हो जाएंगे.
How to Recover Photo From Photo App?
अब अगले मेथड के बारे में बात करते हैं हमारे पास यहां पर जो मेथड नंबर दो आता है वह फोटो एप्स का इस्तेमाल करते हुए करेंगे
- सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर फोटो ऐप को ओपन करना है फोटो एप गूगल का एक एप्लीकेशन है
- फोटो ऐप ओपन करने के दौरान अगर कोई दिक्कत आए तो आपको प्ले स्टोर में जाकर फोटो ऐप सर्च करने के बाद उसे अपडेट कर लेना है
- अब फोटो ऐप आपको ओपन करना है फोटो ऐप ओपन कर लेने के बाद आपको लाइब्रेरी वाले ऑप्शन में क्लिक करना है
- उसके बाद आप ऊपर की साइड में राइट साइड देखेंगे तो आपको वहां रीसायकल बिन का ऑप्शन नजर आएगा आपको वहां पर क्लिक करना है
- अब उसके बाद आपके सामने कुछ फोटो या फिर वीडियो नजर आएंगे यह वह सभी फोटो या फिर वीडियो है जो आपके फोन से डिलीट हो गए थे
- अब जिन-जिन फोटो या वीडियो को आप रिकवर करना चाहते हो उन सभी को आप सेलेक्ट करके रिस्टोर / रिकवर वाले ऑप्शन में क्लिक करके उसे रिकवर कर सकते हो.
How to Recover Photo From DiskDigger Photo Recovery?
अब हम जानेंगे अपने अंतिम मेथड के बारे में पहले जो हमने दो मेथड के बारे में जाना इस मेथड में अगर आपके रीसायकल बिन में फोटो या फिर वीडियो मौजूद है तो आप उसे रिकवर कर सकते हो लेकिन मान लो अगर आपके रीसायकल बिन वाले ऑप्शन में भी फोटो या फिर वीडियो मौजूद नहीं है मतलब कि अगर आपने वहां से भी फोटो या फिर वीडियो डिलीट कर दिया है तो आप उसे कैसे रिकवर करोगे तो उसके लिए भी एक तरीका है यह बहुत आसान तरीका है चलिए जानते है.
- सबसे पहले आपको अपना प्ले स्टोर ओपन करना है
- उसके पश्चात आपको सर्च करना है DiskDigger Photo Recovery नाम के ऐप को उसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल कर लेना है
how to recover delete photo - इंस्टॉल होने के बाद आपको ऐप को ओपन करना है
- अब ओपन हो जाने के बाद आपके सामने एक परमिशन का ऑप्शन आएगा तो आपको सिंपल उसे allow कर देना है
- उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएगा Search For Lost Photo तथा Search For Lost Video का अगर आप फोटो रिकवर करना चाहते हैं तो Search For Lost Photo वाले ऑप्शन में क्लिक करना है अगर आप वीडियो रिकवर करना चाहते हैं तो आपको Search For Lost Video वाले ऑप्शन में क्लिक करना है
how to recover delete photo - अब किसी भी एक ऑप्शन में क्लिक कर लेने के बाद आपका फोन अपना काम करना शुरू कर देगा यहां पर आपको कुछ मिनट का समय लग सकता है लगभग 1 से 2 मिनट का आप यहां पर देखेंगे आपके सामने वह सभी फोटोस नजर आना शुरू हो जाएगा जितने भी आपके फोन से डिलीट हो चुके थे अब यहां पर सिंपली आपको एक-एक करके या फिर सिलेक्ट ऑल में क्लिक करके उन सभी फोटो को सेलेक्ट कर लेना है जिन सभी को आपको रिस्टोर करना है फोटो सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको सिंपली Recover वाले बटन में क्लिक करके फोटो को रिकवर कर लेना है.
how to recover delete photo
तो दोस्तों यह थे कुछ मेथड जिनकी मदद से आप अपनी फोन से डिलीट हुई फोटो या फिर वीडियो को रिकवर कर सकते हो अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके अपना फीडबैक दे सकते हो