Redmi 12 5G : दोस्तों यदि आप एक 5g फोन लेना चाहते हो जिसमें आपको 256GB तक की बड़ी स्टोरेज देखने को मिल जाए तथा यदि आप ऐसे फोन की तलाश कर रहे हो जिसमें आपको वाटरप्रूफ की सुविधा देखने को मिले मतलब कि अगर आपके फोन में थोड़ा बहुत पानी भी गिर जाए तो आपका फोन खराब ना हो तो ऐसा ही एक फोन आपके लिए लेकर आए हैं यह फोन रेडमी ब्रांड की ओर से Redmi 12 5G है इस फोन में आपको IP54 रेटिंग देखने को मिलता है जिससे कि आपका फोन वॉटर एंड डस्ट प्रूफ होने वाला है तथा इस फोन का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा है जिससे आप अपनी काम को आसानी से कर सकते हो चलिए और विस्तार से बताता हूं आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में तथा आप किस तरह से इस फोन को डिस्काउंट में खरीद सकते हो.
Camera
यदि हम सभी बात करें इस फोन के कैमरे के बारे में तो इसमें आपको 50 MP + 2 MP का रीयर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. आप इसके पीछे वाले कैमरे से (1080p@30/60fps)में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो. यही अगर हम बात करें Front कैमरे की तो इसमें आपको 8 MP का सेल्फी कैमरा मिल जाएगा जिससे आप अच्छी-खासी फोटो कैप्चर कर सकते हों.
Contents
Ram & Storage
यदि बात करें हम सभी इस फोन के रैम और स्टोरेज के बारे में तो इस फोन के अंदर में आपको 256GB, 8GB RAM देखने को मिल जाएगा आप इसकी वर्चुअल रैम को बढ़ कर 16gb तक कर सकते हो.लेकिन यदि आप अलग से SD Card लगाना चाहो तो आप नही लगा सकते हो.
Battery
यदि बात करें हम इस फोन के बैटरी बैकअप के बारे में तो इस फोन में आपको 5000 mah का बैटरी बैकअप मिल जाएगा इसके साथ में इस इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए 18 वोट का charger चार्जर देखने को मिल जाएगा. बड़ी बैटरी होने की वजह से आपका फोन पूरा 1 दिन का बैटरी बैकअप दे देगा.
Display
दोस्तों बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले के बारे में तो इस फोन में आपको 6.79 इंच का IPS LCD का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है और इसके साथ में इस फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा तथा इस फोन की डिस्प्ले में हमें 1450 nits की तेज ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है इसके डिस्प्ले में हमे Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन देखने को मिलता है.
Specifications
Ram & Storage | 128GB, 6GB RAM / 256GB, 8GB RAM |
Battery | 5000 Mah (18w) |
Display | 6.79 इंच का IPS LCD |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP |
Front Camera | 8 MP |
Connection | 2G, 3G, 4G, 5G |
Processor | Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 (4 nm) |
Performances
बात करते हैं रेडमी ब्रांड की यह रेडमी 12 5G फोन के परफॉर्मेंस के बारे में यह फोन के अंदर में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 (4 nm) का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ में काम करता है तथा इस फोन में मल्टीपल एप्स का प्रयोग कर सकते हो तथा थोड़ा बहुत गेम भी खेल सकते हो जिसके दौरान आपको किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी.
Offer Price
बात करते हैं इस फोन के प्राइस के बारे में यदि आप इस फोन को अमेजॉन वेबसाइट से किसी बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदोगे तो आपको लगभग 1000 से ₹1500 तक का डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा.
फोन के साथ में क्या-क्या मिलेगा?
फोन के साथ में आपको एक 18 वोट का चार्जर मिल जाएगा और फोन की सेफ्टी के लिए एक मोबाइल कवर और सिम कार्ड को निकलने के लिए आपको एक सिम इजेक्टर पिन भी मिल जाता है.