RRB Loko Pilot Bharti 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी की चाहत करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी की बात है। रेलवे में लोको पायलट पदों पर होने वाली भर्ती के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा नया आदेश जारी किया है। जिसमें आरआरबी सहायक लोको पायलट के आवेदनों की अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया है।
Contents
इस घोषणा का खुलासा मंत्रालय के द्वारा ट्वीट पर पोस्ट करते हुए किया गया है। इस घोषणा से उन अभ्यार्थियों को राहत मिलेगी जो आरआरबी सहायक लोको पायलट (एएलपी) के लिए आवेदन करना चाहते हैं लेकिन उनकी आयु सीमा बढ़ जाने के कारण आवेदन करने में असमर्थ हैं।
RRB Loco Pilot Bharti 2024 की आयु सीमा
अभ्यार्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों का जन्म 02.07.1991 और 01.07.2006 के मध्य होना चाहिए।
RRB Loco Pilot Bharti 2024 की शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास व सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई या इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास किया हुआ होना चाहिए।
RRB ALP Bharti 2024 काआवेदन शुल्क
आरआरबी ने इस भर्ती के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया है। लेकिन एससी, एसटी,ईडब्ल्यूएस, एक्स-सर्विसमेन, ट्रांसजेंडर और सभी वर्गों की स्त्री उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है।
सैलरी व सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 2 के तहत 19900 से 63200 रुपए प्रति माह का वेतन मिलेगा। इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस में अभ्यर्थी को सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट व कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। दोनों टेस्ट को पास करने वाले अभ्यर्थी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल टेस्ट होगा।
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
RRB ALP भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अपने संबंधित जोन के हिसाब से आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा। RRB ALP भर्ती के नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को समझ कर अपना आवेदन करना होगा। अपना आवेदन पूरा करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और फॉर्म को सबमिट करना होगा।