भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत नें इंग्लैंड को 5 से हरा दिया है। इसी जीत के साथ भारत नें पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी जीत ली है।
सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को जीत प्राप्त ही थी साथ ही भारत के मुख्य खिलाडी चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बहार हो गए थे। वाबजूद इसके, भारतीय टीम नें शानदार प्रदर्शन किया और लगातार तीन मैच जीत कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
Virat Kohli और KL Rahul के बिना भी टीम का प्रदर्शन अविश्वशनीय
Virat Kohli और KL Rahul जैसे बल्लेवाजों की अनुपस्तिथि में टीम के लिए लगातार मैचों में जीत हासिल करना काफी मुश्किल नजर आ रहा था।
लेकिन टीम की आक्रामक गेंदवाजी और भारत के लिए अपने शुरुआती मुकाबले खेल रहे खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत सीरीज जीतने में कामयाब रहा है।
Dhruv Jurel को चुना गया ‘Man of the Match’
अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे Dhruv Jurel नें पहली पारी में, 90 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया था जिसके चलते भारतीय टीम मैच में वापसी करने में कामयाब रही थी।
दूसरी पारी में 25 ओवर तक भारत का स्कोर 99/1 था। इंग्लैंड नें जबरदस्त वापसी करते हुए 100 रनों तक भारत के तीन बल्लेवाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया वहीं 120 के स्कोर पर भारत के पांच विकेट गिर चुके थे।
उस वक्त Dhruv Jurel नें Shubman Gill के साथ शानदार 72 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। Shubman Gill नें 124 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से शानदार 52 रनों की पारी खेली वहीं Dhruv Jurel नें 77 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया।