भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दूसरे दिन का खेल पूरा होने तक भारत का स्कोर 73 overs में 219/7 है वहीं Dhruv Jurel और Kuldeep Yadav क्रीज पर मौजूद है।
भारतीय Middle-order का प्रदर्शन नही रहा संतोषजनक
पहली पारी में इंग्लैंड 353 रन बनाने में सफल रही थी जिसके बाद इंग्लैंड के गेंदवाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेवाजों को खामोश रखा। टीम के middle-order का प्रदर्शन ठीक नही रहा और कुल तीन बालवाजों को छोड़ कोई भी 30 रनों का आंकडा भी नही छू सका।
ऐसे में आने वाली पारी में टीम के गेंदवाजों पर भारी दारोमदार होगा और सभी की निगाहें दूसरी पारी पर होंगी। हाँलांकि अभी देखना यह है की भारत अपनी पहली पारी को कितना और आगे ले जा पाता है।
Shoaib Bashir नें झटके 4 विकेट, Hartley को भी मिली दो सफलताएँ
इंग्लैंड की ओर से Shoaib Bashir नें बहुत ही शानदार गेंदवाजी करते हुए 32 ओवरों में 84 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं Tom Hartley नें 19 overs में 47 रन खर्चे साथ ही उन्हें 2 सफलताएं प्राप्त हुई।
James Anderson को सिर्फ 1 विकेट ही मिल सकी हाँलांकि शुरुआत में Rohit Sharma का विकेट ले उन्होंने इंग्लैंड को एक अच्छी शुरुआत दिलाई।
Dhruv Jurel और Kuldeep Yadav क्रीज पर मौजूद
भारत नें अपना सातवां विकेट 177 रनों पर खो दिया था जिसके बाद टीम के लिए 200 का आंकडा छू पाना भी मुश्किल लग रहा था, ऐसे में Dhruv Jurel और Kuldeep Yadav नें पारी को संभालते हुए भारत को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 219 रनों के स्कोर तक पहुँचा दिया है साथ ही दोनो बल्लेवाज नाबाद हैं।