IPL 2024: क्या धोनी इस बार नहीं जीत पाएंगे IPL Trophy? जानिए किस टीम के जीतने के है Chance सबसे ज्यादा।
IPL 2024 : आईपीएल सीजन 17 का मुकाबला 22 मार्च को CSK vs RCB के बीच चेन्नई में खेला जाएगा और अब टूर्नामेंट शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी है। IPL आईपीएल सीजन 17 की तैयारी को लेकर जोरो सोरों से चल रही है. सभी फैंस धोनी को एक बार फिर से पीली जर्सी में मैदान में खेलते हुए देखना चाहते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्रदर्शन पिछले सीजन काफी शानदार रहा था. लेकिन क्या इस बार भी Chennai उसी प्रदर्शन को कायम रख पाएगी या कोई और टीम इस बार IPL में बाजी मारेगी।
Mumbai Indians और Gujarat Titans से होगी कड़ी टक्कर!
Mumbai Indians ने पांच बार आईपीएल सीजन का खिताब जीता है वर्ष 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियन चैंपियन टीम रही थी। इससे भी खास बात तो यह है कि मुंबई लगभग हर Alternate season में विजेता बनी थी. लेकिन पिछले तीन सीजन में से मुंबई ने एक भी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं है रहे।
लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस की कमान Hardik Pandya के हाथों में होगा। ऐसे में Mumbai की परफॉर्मेंस देखना काफी दिलचस्प होगा साथ ही Chennai की राह आसान नहीं होगी। दूसरी और शुभ्मन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस भी काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।
CSK vs RCB : आरसीबी से होगी सीएसके की पहली टक्कर
IPL 2024 1st Mach, सीएसके और आरसीबी के बीच Chennai मैं खेला जाएगा जिसमें दोनों ही टीमें इस सीजन की शुरुआत जबरदस्त जीत से करना चाहेंगे।
RCB ने भी अभी तक कोई भी IPL सीजन नहीं जीता है. ऐसे में वह पहले मैच में जीत दर्ज करके अपना नीव मजबूत करना चाहेंगे।
दोस्तों, उम्मीद करता हूँ की आपको इस आर्टिकल में जरूर कुछ न कुछ जानकारी प्राप्त हुवा होगा. यदि आप और ऐसी तरह से क्रिकेट से सम्बंधित जानकारी जानने में रूचि रखते है तो आप हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते है. तथा आप कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दे.