National Testing Agency (NTA) ने हाल ही में JEE-Main 2024 Paper-1 याने की BE/B Tech के लिए परीक्षा परिणाम घोषित किये थे। प्राप्त जानकारी के अनूसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जल्द ही JEE-Main Paper-2 (B.Arch और B.Planning) के परीक्षा परिणाम रिलीज कर सकती है। परीक्षा परिणामों को छात्र NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे साथ ही इस परिणाम देखने के बाद Rechecking/Revaluation की सुविधा उपलब्ध नही होगी।
JEE Main 2024: कितने छात्र हुए थे JEE-Main Paper-2 में सम्मलित
JEE-Main Paper-2 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या, Paper-1 वालों के मुकाबले कई गुना ज्यादा होती है, जिसका कारण छात्रों की रुचि architecture ब्रांच में कम होना है। इस वर्ष 74,002 अभ्यर्थियों नें JEE-Main Paper-2 के लिए आवेदन किया जिसमे से 55,493 छात्र परीक्षा में सम्मलित हुए थे।
Steps to Check JEE Mains Result: कैसे चेक करें JEE-Main Paper-2 Result
JEE-Main Paper-2 का परिणाम चेक करने के लिए आपको नीचे दिये गए points को follow करना होगा।
- सबसे पहले आपको jeemain.nta.ac.in पर visit करना होगा।
- वेबसाइट खुलने के बाद, आपको JEE-Main Paper-2 BArch, B Planning Result की लिंक पर क्लिक करना है। जो की आपको स्क्रीन पर अलग ही नजर आ जायेगी।
- इसके बाद आपको अपने Application Number और Date of Birth डाल कर लॉग इन करना होगा।
- परीक्षा परिणाम खुलने के बाद आप उसे Download कर सकते है साथ ही उसका एक प्रिंट निकलवा लें।
JEE Exam Centres: 544 परीक्षा केंद्रो पर कराई गयी थी परीक्षा
National Testing Agency नें JEE-Main की परीक्षा 291 शहरों के 544 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित करवाई थी जिसमें 21 शहर भारत के बाहर थे। JEE-Main Paper-1 का परिणाम NTA पिछले हफ्ते जारी कर चुका है और paper-2 का परिणाम किसी भी वक्त घोषित हो सकता है। JEE-Main Results से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए बने रहें।