JEE-Mains 2024 की दूसरे सत्र की परीक्षा बस शुरू ही होने को है और ऐसे में सभी छात्र परीक्षा की तिथियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि NTA नें पहले ही JEE-Mains Session-2 को 4 April से 15 April के मध्य पूरा कराने की घोषणा कर दी है। ऐसे में परीक्षा में करीब दस दिन का समय ही शेष रह गया है।
जल्द जारी होगी JEE-Mains City Intimation Clip
JEE-Mains Admit Card से पहले सिटी Intimation जारी किया जायेगा ताकि Students को अपने परीक्षा केंद्र का पहले से idea लग सके। परीक्षा में लगभग 10 दिन का समय बाकी है तो ऐसे में City Intimation Clip किसी भी वक्त National Testing Agency (NTA) के द्वारा जारी की जा सकती है।
City Intimation के बाद जारी होगा प्रवेश पत्र
जैसे ही City Intimation जारी होगा उसके कुछ समय के बाद ही Admit Cards भी रिलीज कर दिये जायेंगे। हालांकि Admit Cards आने में 2-7 दिन का समय भी लग सकता है। JEE Mains Admit Card 2024 की बात करें तो इसकी अनुमानित तिथि 29 April बताई जा रही है।
छात्र कर रहे हैं बेसब्री से इंतज़ार
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा, JEE-Mains के लिए हर साल लाखों छात्र फॉर्म भरते हैं। आने वाले सत्र में भी लाखों छात्र इस परीक्षा को देंगे। JEE-Mains का cut-off clear करने वाले छात्र JEE-Advanced की परीक्षा के लिए eligible होंगे जो की May के महीने में IIT Madras के द्वारा conduct कराई जायेगी।
JEE-Mains के April Session के परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही Cut-off list जारी कर दी जायेगी और उसके हिसाब से फिर JEE-Advanced Form Filling की process शुरू होगी। JEE-Mains से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए हमारे साथ बनें रहे, जैसे ही Admit Card रिलीज़ होंगे, आप तक सबसे पहले जानकारी पहुँचा दी जायेगी।