JEE-Mains 2024 के दूसरे सत्र की परीक्षा काफी नजदीक आ चुकी है ऐसे में सभी छात्र बेसब्री से अपने प्रवेश पत्रों का इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि JEE की परीक्षा में ऐसा देखा जाता है की Admit Card के रिलीज होने से पहले सभी अभ्यर्थियों को उनकी Exam City की जानकारी दी जाती है। इसे JEE City Intimation कहते हैं।
JEE की परीक्षा ऐसे शहरों मे आयोजित होती है जहाँ Computer और इंटरनेट कनेक्शन में किसी प्रकार की कोई कमी न हो। इसलिए कई छात्रों के परीक्षा केंद्र उनके घर से काफी दूर होते है। ऐसे में NTA सभी छात्रों को उनके Exam Centres की जानकारी पहले से दे देता है ताकि आखिरी समय में विद्यार्थियों को किसी परेशानी का सामना करना न पड़े।
कब जारी होंगे JEE-Mains City Intimation 2024
National Testing Agency जल्द ही JEE-Mains के City Intimation जारी करने वाली है।। बहुत जल्द छात्रों को उनके exam centres की जानकारी प्राप्त हो जायेगी साथी ही उसके कुछ दिनों बाद ही JEE Mains Admit Cards भी जारी कर दिये जायेंगे।
JEE-Mains के दूसरे सत्र की परीक्षा में अब सिर्फ 15 दिन का समय शेष रह गया है ऐसे में सभी छात्र पूरी शिद्दत से मेहनत करने में लगे हुए हैं।
कब होगी JEE-Mains Second Attempt की परीक्षा
JEE-Mains Second Session की परीक्षा 4 April से 15 April के बीच मध्य आयोजित की जायेगी। Candidates को उनकी परीक्षा की exact date, admit card के रिलीज होनें के बाद ही पता चल पाएंगी। हालांकि NTA नें नोटिस जारी कर परीक्षा की न्युन्तम और अधिकतम तिथि बता दी थी।
जैसे ही JEE-Mains Second Session समाप्त होगा, उसके बाद IIT Madras JEE Advanced 2024 के लिए अपनी प्रक्रिया शुरू करेगा। इस वर्ष JEE-Advanced की परीक्षा 26 May, 2024 को आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिए Registration 21 से 30 April तक जारी रहेंगे।