Joint Entrance Examination (JEE-Mains) second session के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है। NTA की ओर से हाल हीं में जारी किये गए नोटिस के अनुसार 4 मार्च 2024 को रात 10:50 तक ही आवेदन किये जा सकेंगे।
रेजिस्ट्रेशन फीस रात को 11:50 PM तक जमा की जा सकेगी। छात्रों की मांग पर NTA नें रेजिस्ट्रेशन की deadline 4 मार्च तक बढ़ा दी थी जिससे जो छात्र किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए थे वे अब आसानी से कर सकतें हैं।
JEE Mains Correction: 6 मार्च से कर सकेंगे जानकारी में संसोधन
4 मार्च को JEE-Mains April Session Window close होने के बाद, 6 मार्च से छात्र अपने आवेदन फॉर्म में या भरी गयी कोई भी जानकारी में त्रुटि होनें पर उसे सही कर सकेंगे। Correction करने के लिए window 6 मार्च को खुलेगी और 7 मार्च 2024 को रात्रि 11:50 तक corrections किये जा सकेंगे।
जो छात्र JEE-Mains Session-1 में पहले ही आवेदन कर चुके थे उन्हें दूसरे session के लिए सिर्फ Payment करनी थी। और जो छात्र Session-1 में सम्मलित नहीं हुए थे उन्हें Session-2 के लिए fresh registration करना होगा।
JEE Mains Application Process: कौन-कौन से दस्तावेज हैं जरूरी
JEE-Mains के लिए apply करने के लिए आपको कई महत्वपूर्ण documents की आवश्यकता होगी। Application form भरने के लिए आपके पास Government ID Proof जैसे आधार कार्ड, Pan Card आदि होना जरूरी है। साथ ही आपको अपनी दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट की आवश्यकता भी होगी। जो छात्र बारहवीं के साथ परीक्षा दे रहें हैं उन्हें बारहवीं की मार्कशीट लगाने की जरूरत नहीं है।
साथ ही आपको अपना Caste/EWS certificate की भी आवश्यकता होगी। आवेदन करते समय सारी जानकारी को ठीक से चेक कर लें ताकि आपको आगे किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।