JEE Mains Result 2024: JEE Main Paper-2 की एग्जाम बहुत ही जल्द होने वाली हैं. लेकिन NTA नेशनल टेस्टिंग एजंसी के द्वारा बहुत ही जल्दी JEE Main Paper-2 का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. ऐसी उम्मीद है की रिजल्ट को NTA एग्जाम के बाद जल्दी जारी करेगा. रिजल्ट के लिए अभ्यर्थी को ज्यादा दिन तक इंतजार नही करना पड़ेगा.
JEE Main Paper-2 एग्जाम होने के बाद कुछ ही दिनों में रिजल्ट NTA की आधिकारक वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. अगर आप भी JEE Main Paper-2 देने जा रहे हैं. तो एग्जाम से पहले रिजल्ट जांच करने का तरीका जान ले.
JEE Main Paper-2 की एग्जाम आने वाले कुछ ही दिनों में यानी की 24 फरवरी की आयोजित होने वाली हैं. एक बार एग्जाम का कार्य पूर्ण होने के पश्चात कुछ ही दिनों में NTA रिजल्ट जारी करेगी.
JEE Main Paper-2 की एग्जाम 24 फरवरी को सिर्फ एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी और एग्जाम का समय दुपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक का होने वाला हैं. ऐसा मान जा रहा है की JEE Main Paper-2 की एग्जाम के लिए अभी तक 74002 अभ्यर्थी ने अपना पंजीकरण करवाया था.
लेकिन इनमे से 55493 अभ्यर्थी यानी की 75 फीसदी अभ्यर्थी एग्जाम का हिस्सा बनने वाले हैं. एक बार एग्जाम खत्म होने के बाद हर एक अभ्यर्थी को रिजल्ट का इंतजार होता हैं. अगर आप भी JEE Main Paper-2 एग्जाम देने वाले हैं. तो रिजल्ट चेक करने का तरीका जान ले.
जेईई मेन 2024 पेपर-2 का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
जेईई मेन 2024 पेपर-2 रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताये गए चरणों का पालन करे.
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको NTA नेशनल टेस्टिंग एजंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं.
- अब होम पेज पर आपको JEE Main 2024 Session-1 Paper-2 Result वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब आपको अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि को दर्ज करना हैं.
- अब अंत में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- आपकी स्क्रीन पर आपका JEE Main 2024 का रिजल्ट जारी हो जायेगा.
- इस रिजल्ट की प्रिंट निकालकर आप अपने पास सुरक्षित रखे.
तो कुछ इस आसान से तरीके से आप रिजल्ट को देख सकते हैं.