Jeep कंपनी की गाडियों को भारत में काफी पसंदक इया जाता है, इसी को देखते हुए कम्पनी आने वाले समय में अपने नई Jeep Renegade को भी लेकर आने वाली है, यह एक कंपैक्ट गाड़ी है जो के आकार में सबसे छोटी है, लेकिन इसमें आपको पर्याप्त जगह मिलती है.
Jeep Renegade
Jeep Renegade एक पांच सीटर गाडी है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, यह कार भारत में कब तक आ सकती है, बताया जा रहा है कि Jeep Renegade गाड़ी भारत में आने के बाद तहलका मजा देगी, क्योंकि इस तरह की सबसे सस्ती जीप suv अब तक दूसरी लॉन्च नहीं हुई है.
Contents
हाल ही में एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ी है। इसी को लेकर जीप इस सेगमेंट में अपनी कई नई कारों पर काम कर रही है। उसी कड़ी में अब Jeep अपनी नई Jeep Renegade लेकर आ रही है, जिसमे 2.0 लीटर का बड़ा इंजन मिलेगा।
Jeep Renegade Specifications
Fuel Type | Petrol |
Engine Displacement | 1398 cc |
No. of Cylinders | 5 |
Seating Capacity | 5 |
Transmission Type | Automatic |
एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले
Jeep Renegade में कई फीचर्स मिलते है, जिसमे कम्पनी 8.4-इंच की एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दे सकती है। इसके साथ ही यूकनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक और रिमूवेबल सनरूफ मिलेगी, इसके साथ ही इसमें 18 इंच के बड़े अलॉय व्हील और LED हेड और टेल-लैंप मिलेंगे।
4 व्हील ड्राइव आप्शन
जानकारी के लिए बता दे की, Jeep अपनी इस कार में 4 व्हील ड्राइव आप्शन देगी, इसके साथ ही इसका इंजन चारों पहियों को पावर देगा, जिससे यह कार खराब रास्तों में आसानी से गुजर सकेगी और काफी आरामदायक होने वाली है।
डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन टाइप
Jeep Renegade को कंपनी 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देगी। इसमें 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लाएगी, जो मैनुअल के मुकाबले चलाना आसान होगा। कम्पनी इसे डीजल और पेट्रोल दोनों आप्शन में लाने वाली है। यह आने वाले समय में Hyundai Creta, Renault Captur और आगामी Renault Duster जैसी कारों को टक्कर देगी।
जाने लॉन्च डेट और कीमत
इस समय इस गाड़ी की भारत में लॉन्च डेट और कीमतों के बारे में कम्पनी ने खुलासा नहीं किया है। वही अनुमान है कि यह कार साल 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। इस कार की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये तक इसकी कीमत जा सकती है।