Jio Financial Share New High: एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Asia’s Richest Mukesh Ambani) की सबसे नई कंपनी का शेयर धमाल मचा रहा है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) का शेयर अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. शेयर में तेजी और मार्केट कैप में इजाफा देखते हुए एक्सपर्ट्स भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं और इसके लिए नया टारगेट प्राइस सेट किया है.
5% से ज्यादा उछला जियो फिन का शेयर
सोमवार को बुरी तरह क्रैश होने के बाद मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) ने धीमी शुरुआत की, लेकिन इस बीच मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर तेज रफ्तार से भागता हुआ नजर आया. JioFin Share ने कारोबार के दौरान अपना ऑल टाइम हाई लेवल छुआ और शुरुआती कारोबार में ये 5.27 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 374.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, स्टॉक मार्केट में कारोबार खत्म होते-होते ये रप्तार कुछ धीमी पड़ी और अंत में जियोफिन का शेयर 2.18 फीसदी की तेजी के सा 363.40 रुपये पर क्लोज हुआ.
स्टॉक में तेजी से मार्केट कैप भी बढ़ा
Jio Financial के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 2.31 लाख करोड़ हो गया है. अंबानी के इस स्टॉक की परफॉर्मेंस देखकर मार्केट एक्सपर्ट्स भी बुलिश नजर आ रहे हैं. वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) के रिसर्च हेड विनीत बोलिंजकर ने आजतक के सहयोगी चैनल बिजनेस टुडे टीवी को बताया कि जियो फाइनेंशियल स्टॉक में तेजी जारी रहेगी.
400 रुपये के स्तर पर पहुंच सकती है कीमत
जे एम फाइनेंशियल के फंड मैनेजर आशीष चतुरमोहता का कहना है कि मजबूत समेकन के बाद Jio Fin Stock एक नए हाई लेवल पर पहुंच गया है. 350 रुपये के स्तर पर एक निर्णायक ब्रेकआउट हुआ है. यदि स्टॉक 350 रुपये के क्षेत्र से ऊपर रहता है, तो हम इसके 400 रुपये के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं.
हेज्ड. इन के सीईओ राहुल घोष का कहना है कि काउंटर लगातार ऊंचे, ऊंचे और ऊंचे चढ़ाव बना रहा है. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में वरिष्ठ प्रबंधक जिगर एस पटेल ने कहा कि समर्थन 360 रुपये पर और प्रतिरोध 380 रुपये पर होगा. 380 रुपये के स्तर से ऊपर का निर्णायक समापन 390 रुपये तक की तेजी ला सकता है. इस शेयर की एक महीने के लिए अपेक्षित ट्रेडिंग रेंज 350 रुपये और 400 रुपये के बीच होगी.
नोट– शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.