भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने अभिनय और अपनी गायिकी से लाखों दिलों पर राज करने वाले खेसारी लाल का फिल्मी सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है. खेसारी लाल ने साल 2011 में आई भोजपूरी फिल्म साजन चले ससुराल से अपने सफर की शुरुआत की थी. आज खेसारी की हर फिल्म और हर गाने पर लोग बेशुमार प्यार बरसाते हैं. आज हम खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav Married Life) की प्रोफेशनल लाइफ नहीं पर्सनल लाइफ से आपको रूबरू करवाएंगे.
लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैं खेसारी की पत्नी
दरअसल कई लोग ये जानना चाहते हैं कि खेसारी शादीशुदा हैं या नहीं? और अगर हैं तो उनकी पत्नी का नाम क्या है और वो कैसी दिखती हैं. इसलिए हम यहां आपको खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav Wife) की पत्नी से मिलवाएंगे जो लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैं.
Contents
खेसारी लाल यादव की पत्नी का नाम चंदी देवी (Chanda Devi) है. सुर्ख़ियों और लाइमलाइट से दूर रहने वाली चंदा देवी बेहद खूबसूरत हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही साल 2006 में खेसारी ने चंदा देवी से शादी रचाई थी. कपल के दो बच्चे बेटा ऋषभ और बेटी कृति हैं.
स्ट्रगल के समय चंदा ने दिया था पति का साथ
चंदा देवी एक परफेक्ट फैमिली वूमेन भी हैं. खेसारी और चंदा के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. बताया जाता है कि चंदा, खेसारी के लिए लकी साबित हुई हैं. उनसे शादी के बाद खेसारी लाल की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई.
अपने पहले एलबम के लिए लिट्टी चोखा की दुकान खोलने वाले खेसारी आज भोजपुरी इंडस्ट्री के सुल्तान माने जाते हैं. खेसारी के शुरुआती दौर में चंदा ने हर कदम पर उनका साथ दिया था. खेसारी की कामयाबी में जितना हाथ उनकी मेहनत का है उतना ही उनकी पत्नी चंदा का भी है. चंदा के त्याग और सपोर्ट की वजह से ही आज खेसारी लाल यादव इतने बड़े स्टार बने हैं.