श्रीलंका के पूर्व कप्तान Lahiru Thirimanne का आज Anuradhapura, Sri Lanka में car accident हो गया। जिसके चलते उन्हें तुरंत Anuradhapura Teaching Hospital में admit कराया गया। सूत्रों की मानें तो Thirimanne की हालत stable है और उनके शरीर पर भारी चोट के निशान भी नहीं पाए गये हैं।
Temple Visit के दौरान हुआ Car Accident
Thirimanne अपने परिवार के साथ गुरुवार को Temple Visit करने जा रहे थे तभी उनकी car का head-on collision हो गया। हालांकि अच्छी बात यह रही की किसी को भी इस दुर्घटना में गहरी चोट नहीं आई है। Thirimanne अभी अस्पताल में ही है जहाँ उनका treatment चल रहा है और जल्द ही उन्हें discharge भी कर दिया जायेगा।
श्रीलंका के रह चुकें हैं कप्तान
Lahiru Thirimanne नें श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट मैचों में 26.43 की औसत और 39.44 के strike rate से कुल 2088 रन बनाये जिसमें 10 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। Thirimanne का प्रदर्शन ODI Cricket में भी काफी शानदार रहा और उन्होंने 127 मैचों में 34.71 की average से 3194 रन बनाये जिसमें 21 अर्धशतक और 4 शानदार शतक शामिल हैं।
2010 में भारत के खिलाफ की थी अपने करियर की शुरुआत
Thirimanne नें अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 5 जनवरी 2010 में भारत के विरुद्ध ODI मुकाबले से की थी साथ ही उन्होंने अपना आखिरी ODI मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 October, 2019 को कराची में खेला था।
Thirimanne नें 26 T20 मैचों में 16.16 की औसत और 108.98 के Strike Rate से 291 रन बनाये। उनके accident की खबर सुनते ही सभी Sri Lankan Fans सदमे में आ गए और सभी नें उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
जल्द ही खबर भी आ गयी की वे अब खतरे से बाहर हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।