LIC Cancer Cover Plan: आज के समय में देखा जाए तो आपको घर घर बीमारियां देखने को मिल जायेगा. हर एक घर में कोई ना कोई व्यक्ति बीमारी का सामना करता हैं. कब किसी को क्या बीमारी हो जाए इसका कोई भी गारंटी नही हैं. कभी भी कोई भी किसी भी बीमारी के चपेट में आ सकता है.
बीमारी होने के बाद उसके पीछे खर्चा भी काफी ज्यादा होता हैं. इस वजह से लोग हेल्थ इंश्योरेंस करवाना पसंद करते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस करवाने से बीमारी के पीछे होने वाला खर्चा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी करती हैं। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसको हेल्थ इंश्योरेंस में कवर नही किया जाता हैं और अगर कोई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी कैंसर जैसी बीमारी को कवर करती हैं. तो हेल्थ इंश्योरेंस में ज्यादा पैसे भी भरने पड़ते हैं.
लेकिन क्या आप जानते है की LIC के द्वारा भी कैंसर पॉलिसी मिलती हैं. आज हम आपको LIC Cancer Cover Plan के बारे में बताने वाले हैं. इस प्लान के माध्यम से आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को कवर कर सकते हैं.
क्या है LIC Cancer Cover Plan
LIC Cancer Cover Plan एलआईसी की ही एक पॉलिसी हैं. यह एक रेग्युलर प्रीमियम प्लान हैं. अगर देखा जाए तो ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी कैंसर इलाज का कवर नही देती हैं.
लेकिन LIC के इस प्लान में आपको कैंसर जैसी बीमारी का कवर मिलता हैं. LIC की पॉलिसी में आपको 100 फीसदी तक कवर मिल जाता हैं.
लेकिन इस प्लान की सबसे बड़ी बात यह है की इसमें आपको कमाई का भी मौका मिलता हैं. इस पॉलिसी से आपको कितनी क्या कमाई हो सकती हैं. जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
LIC Cancer Cover Plan में कौसे होगी कमाई
देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी LIC के द्वारा LIC कैंसर कवर प्लान मिलता हैं. वैसे अगर देखा जाए तो LIC की काफी सारी ऐसी पॉलिसी जिसका फायदा आज के समय में काफी लोग ले रहे हैं.
LIC की कैंसर कवर पॉलिसी एक रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी हैं. इस पॉलिसी को खुलवाने के बाद आपको 6 या 12 महीने में एक बार किश्त भरनी होती हैं.
LIC की इस पॉलिसी में कवर की राशि का 1 फीसदी तक की राशि पॉलिसी धारक को हर महीने दी जाती हैं. जैसे की मान लीजिए की कवर की राशि 30 लाख रूपये हैं. तो इससे पॉलिसी धारक को हर महीने 30 हजार रूपये 10 साल तक दिए जाते हैं.
अगर कैंसर के कारण मरीज की मौत हो जाती हैं. तो मौत के बाद भी मरीज के परिवार को हर महीने इनकम दी जाती हैं. जैसा आपका कवर होता उस हिसाब से आपको इनकम मिलती हैं.
अगर आप LIC कैंसर कवर प्लान कम या छोटा है तो कवर का 25 फीसदी तक का इस्सा पॉलिसी धारक को दिया जाता हैं. 30 लाख का कवर होने पर 7.50 लाख रूपये कैंसर के इलाज के लिए कैंसर मरीज के परिवार को दिए जाते हैं.
अगर कैंसर भयंकर स्टेज पर पहुँच गया है तो ऐसी स्थिति में भी इलाज के लिए पैसे दिए जाते हैं.
हर महीने सिर्फ 250 रूपये भरने पर मिलेगी पॉलिसी
LIC कैंसर कवर प्लान शुरू करवाने के लिए आपको सिर्फ सालाना के 3000 रूपये भरने होते हैं. इस हिसाब से दिखा जाए तो आपको हर महीने सिर्फ 250 रूपये ही भरने होते हैं.
अगर आप महीने के 250 रूपये भरते हैं. तो आपको 25000 कैंसर कवर प्लान मिल जाता हैं. LIC के इस प्लान में आपको मंथली इनकम से लेकर निदान तक की फेसिलिटी मिल जाती हैं.
अगर आप LIC कैंसर कवर प्लान को लेना चाहते हैं. तो आपको आपके नजदीकी LIC ऑफिस में विजिट करना होगा. यहाँ से आपको इस प्लान के बारे में अधिक जानकारी मिलती हैं।