Lok Sabha Election 2024: इस बार 2024 में अधिकतर लोगो की नजर लोकसभा चुनाव पर रहनी वाली हैं. काफी लंबे समय के इंतजार के बाद 2024 लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया हैं.
कल यानी की 16 मार्च के दिन चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख की घोषणा कर दी हैं. यह चुनाव 7 चरण में होने वाला हैं. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होगा और आखिरी फेज का चुनाव 1 जून के दिन समाप्त होगा.
लेकिन इस बारे के चुनाव में चुनाव आयोग के द्वारा 27 एप्स और पोर्टल को launch कर दिया गया हैं. यानी की इस बार के चुनाव में टेक्नोलोजी का भी भरपूर सहारा लिया जायेगा.
ऐसा माना जाता है की इस बार के चुनाव में launch किये गए एप्स एयर पोर्टल मतदाताओ के लिए काफी हेल्पफुल साबित होने वाले हैं.
इस एप्स और पोर्टल से लोगो को राहत मिलने वाली है. चुनाव और वोट से जुड़े काफी सारे काम ऑनलाइन हो जायेगा. वैसे तो चुनाव आयोग के द्वारा 27 एप्स और पोर्टल को launch किया गया हैं. जिसमे से कुछ मुख्य एप्स और पोर्टल के बारे में हम इस पोस्ट में आपको जानकारी देने वाले हैं.
चुनाव आयोग ने launch किया VHA एप
चुनाव आयोग के द्वारा एक एप को launch किया गया है. जिसका नाम VHA एप रखा गया हैं. इस एप के माध्यम से मतदाता मतदान केंद्र को एक्सेस कर सकते है. यानी की मतदान केंद्र की जानकारी इस एप से मतदाता को मिलजाएगी.
इसके अलावा VHA एप के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म के लिए भी आवेदन करने की सुविधा मिलेगी. इस एप के माध्यम से मातदाता अपने पहचान पत्र इलेक्ट्रोल फोटो को भी डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर देखा जाए तो यह एप आपके काफी सारे काम ऑनलाइन कर देगा. इसके लिए आपको किसी भी अधिकारी से मिलने की जरूरत नही है. आपको किसी भी सरकारी कचहरी में जाने की भी जरूरत नही होगी. इस बार के चुनाव में VHA एप मतदाता की काफी मदद कर सकता हैं.
चुनाव आयोग ने launch किया cVigil एप
इसके अलावा भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा दूसरा एक एप launch किया गया हैं. जिसका नाम cVigil एप रखा गया हैं. यह एप भी मतदाता की काफी मदद करने वाला हैं. ऐसा माना जाता है की निष्पक्ष चुनाव कराने में cVigil एप की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली हैं.
यह एप मुख्यरूप से शिकायत दर्ज करने के लिए की गई हैं. अगर आप देखेगे तो चुनाव के दिनों में मतदाता के मन के काफी सारी शिकायत हैं. लेकिन उनकी शिकायत को कोई सुनता नही हैं. ऐसे में इस बार के चुनाव में cVigil शिकायत दर्ज करने के लिए लोगो की मदद कर सकती हैं.
अगर चुनाव के दिनों में कही आचार संहिता य फिर फंड का उल्लंघन होता हैं. तो cVigil एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
लेकिन इस एप की सबसे बड़ी खास बात यह है की शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता को 100 मिनट के भीतर मदद मिल जाएगी. यूजर्स के रिप्सोंस को जल्दी से जल्दी सुना जायेगा.
इसके अलावा बड़ी बात यह भी cVigil एप से शिकायत करने पर शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा. ताकि शिकायतकर्ता कोई परेशान ना कर सके.
चुनाव आयोग ने launch किया KYC पोर्टल
इन दोनों एप के अलावा चुनाव आयोग के द्वारा एक KYC पोर्टल को भी launch किया गया हैं. KYC पोर्टल मतदाता को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए launch किया गया हैं.
KYC पोर्टल के माध्यम से वोटर्स अपनेशहर के उम्मदीवार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जैसे की उसका अपराधिक बैकग्राउंड आयर उम्मीदवार का हलफनामा इस पोर्टल से चकेचेक किया जायेगा.
उम्मीदवार की सुविधा के लिए भी काफी सारे एप launch किये गए हैं. जिसका यूज उम्मदीवार कर सकते हैं. इसमें वह अपनी रैली या मीटिंग आदि की अनुमति फोन से ले सकते हैं.