हाल ही मे रीपब्लिक डे के मोके पर Maruti Baleno की कीमतों मे बढ़ोतरी कर दी गई है | कंपनी की ये कार काफी ज्यादा पसंद की जाती है और cng वेरिएंट मे ये कार करीब 30 kmpl की माइलिज देने मे सक्षम है | इसमे हमे भर भर के फीचर दिए गए है और कैबिन मे स्पेस की भी कोई कमी नहीं है | तो चलो इस बैलेनो की नई कीमतों के बारे मे जानते है |
Maruti Baleno की बढ़ दी किमत
बता दे की पहले मारुति बैलेनो की शुरुआती किमत 6.61 लाख से शुरू होती थी लेकिन अब इसके कुछ चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों मे करीब 5,000 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है जिसके बाद अब इसकी एक्स-शवोरऊम किमत 6.66 लाख से शुरू होती है | Maruti Baleno के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों मे कोई भी बदलाव नहीं किया गया है ये बढ़ोतरी बस सभी मैनुअल और cng वेरिएंट मे की गई है | और मार्केट मे इस कार के मैनली 4 वेरिएंट मौजूद है | और इसके आखिरी टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम किमत 9.88 लाख तक जाती है |
Contents
ये है इसके दमदार फीचर
फीचर के तौर पर इसमे 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो की एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारपले को सपोर्ट करता है | इसके अलावा इसमे हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नॉलजी भी शामिल हैं | साथ ही इसमे 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर के साथ एक आर्कमिस का म्यूजिक सिस्टम और कीलेस एंट्री भी दी गई है |
Maruti Baleno Safety
सैफ्टी की बात की जाए तो पसेन्जर की सैफ्टी के लिए Maruti Baleno के अंदर 6 एरबैग दिए गए है | इसके अलावा इसमे ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग सेंसर और एक 360-डिग्री कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और ISOFIX चाइल्ड एंकरेज जैसे सैफ्टी फीचर दिए गए है |

मिलता है दमदार इंजन और माइलेज
इंजन की बात की जाए तो इसमे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 90 ps की पॉवर और 113 nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है और इस इंजन के साथ इसमे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गेयरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है | इसके अलावा इसमे cng मॉडल भी दिया गया है जिसमे यही इंजन ऑप्शन दिया गया है जो की cng मोड मे करीब 77.49 ps की पॉवर और 98.5 nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है | और cng मॉडल के साथ केवल 5 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स दिया गया है | और cng मोड मे ये कार करीब 30 kmpl की माइलिज देने मे सक्षम है |
ये भी पढे :- अब Tata Punch Ev का खेल खत्म, मार्केट मे लॉन्च हो गया Citroen eC3 का शाइन वेरिएंट दमदार फीचर और लुक के साथ
Maruti Baleno Specification
Maruti Baleno एक 5 सीटर हैच्बैक कार है जिसके समान रखने के लिए 318 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है | साथ ही बैलेनो मे 37 लीटर की फ्यूल टैंक कपैसिटी और 2520 mm का व्हीलबेस दिया गया है | और मारुति की ये कार करीब 180 kmph की टॉप स्पीड के साथ दौड़ सकती है |
और इसका मुकाबला मार्केट मे मौजूद टाटा आल्टरोज़ और मारुति स्विफ्ट जैसी कारों से होता है |