केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ा तोहफा दे दिया है। अब गरीब आदमी को दवाई लेने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि मोदी सरकार ने करीब 100 दवाइयां को सस्ता कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, शुगर, दर्द, बुखार, हार्ट, जोड़ों के दर्द निवारक तेल सहित इन्फेक्शन की दवाएं सस्ती कर दिया है। इसको लेकर NPPA ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है।
आपको बता दे की अंग्रेजी दवाएं की कालाबाजारी को रोकने के लिए 69 फॉर्मुलेशन के दाम तय किए हैं। वही, NPPA ने अधिसूचना जारी करके बताया है कि इसमें डायबिटीज, पेन किलर, बुखार और हार्ट, जोड़ो के दर्द की दवाएं अब सस्ती होगी, साथ ही 4 स्पेशल फीचर उत्पादों को भी मंजूरी दे दी गई है।
मालूम हो की NPPA ने 69 नए फॉर्मुलेशन के रिटेल दाम और 31 की सीलिंग दाम तय कर दी है। सस्ती हुई इन दवाएं की सूची में विषरोधी दवाएं, कोलेस्ट्रॉल, शुगर, दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, अत्यधिक ब्लीडिंग रोकने, कैल्शियम, VitD 3 और बच्चों के एंटीबायोटिक्स शामिल हैं।
केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, नई पैकिंग पर रिवाइस्ड रेट होगा। साथ ही डीलर नेटवर्क को भी नई कीमतों की जानकारी देनी होगी। कंपनियां तय प्राइसिंग पर केवल GST ले सकती हैं वो भी तब अगर उन्होंने खुद उसके लिए भुगतान किया होगा।
बिदित हो की देश में कोविड महामारी के बाद दवाएं के दाम और मेडिकल का खर्च डबल से भी ज्यादा बढ़ गया था, जिसके चलते सरकार ने फरवरी 2024 की शुरुआत में दवाओं के दाम कम करने का फैसला लिया था। ऐसे में एक महीने में दूसरी बार दवाओं के दाम कम होने से यकीनन आम आदमी को बड़ी राहत मिली है.