Namo drone didi scheme: कुछ दिन पहले यानी की सोमवार के दिन पीएम मोदी के साथ देश की 1100 लडकियों ने ड्रोन उड़ाया और इस दिन सेलिब्रिट किया. दरअसल देश के कोने-कोने से गाँव के खेतो में यह ड्रोन उड़ाने का प्रोग्राम हुआ था. इसमें पीएम मोदी के साथ 11 लडकियों ने हिस्सा लिया था.
पिछले कुछ दिनों से नमो ड्रोन दीदी योजना का नाम काफी सुर्खियों में बना हुआ हैं. ऐसे में अब लोग जानना चाहते है की आखिरकार यह नमो ड्रोन दीदी योजना क्या हैं. क्यों इस योजना में 1100 लडकियों ने ही हिस्सा लिया था. पीएम मोदी क्यों इस सेलिब्रिट का हिस्सा बने थे। अगर आप भी नमो ड्रोन दीदी योजना के बारे में नही जानते है. आप भी जानना चाहते है की नमो ड्रोन दीदी योजना क्या हैं. तो यह खबर पूरी पढ़े. आज हम आपको नमो ड्रोन दीदी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
Contents
क्या नमो ड्रोन दीदी योजना?
नमो ड्रोन दीदी योजना पीएम मोदी का एक इनोवेटिव प्रयास है. इस योजना का मुख्य हेतु महिलाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना हैं. नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओ को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण सरकार के द्वारा दिया जायेगा। इसके अलावा ड्रोन का रखरखाव और डेटा विश्लेष्ण का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा. नमो ड्रोन दीदी योजना से काफी सारे लाभ होगे. इस योजना का फायदा खेती में होने वाला हैं.
नमो ड्रोन दीदी योजना का फायदा
नमो ड्रोन दीदी योजना से मुख्य तीन फायदों होने वाले हैं. जो कुछ प्रकार होगे.
- इससे महिला सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगी. महिलाओ की आमदनी में वृद्धि होगी.
- खेती में यूज होने वाले फ़र्टिलाइजर और पेस्टीसाइड की खपत काफी कम होगी.
- इस योजना से खेती में लाभ मिलेगा. यह योजना किसान भाईओ के लिए एक वरदान रूप साबित हो सकती हैं. इससे कृषि में होने वाला खर्च कम होगा और किसानो की आमदनी में वृद्धि होगी.
नमो ड्रोन दीदी योजना महिलाओ के लिए कैसे फायदेमंद
नमो ड्रोन दीदी योजना सिर्फ महिलाओ के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं. ऐसा माना जाता है की नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओ को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
एक बार महिलाओ को प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद इनको खेत में ड्रोन के द्वारा पेस्टीसाइड और यूरिया छिडकाव का काम मिलेगा. एक एकड़ खेती में प्रेस्टीसाइड और यूरिया का छिडकाव करने के बदलेमे में महिलाओ को प्रति एकड़ 200 रूपये दिए जाएगे.
मान लीजिए की कोई महिला प्रति दिन 25 एकड़ जमीन पर छिडकाव करती हैं. तो उनको लगभग 5000 रूपये की आमदनी हो जाएगी. इस हिसाब से पुरे महीने में 4.5 लाख की आमदनी महलाओ को हो सकती हैं.
इससे महिलाओ की आमदनी बढने के साथ किसानो को भी फायदा होगा. खेती में लगने वाली लागत कम होगी और किसानो की इनकम भी बढ़ेगी.
सरकार का योजना को बढाने का प्लान
फिलहाल तो सरकार के द्वारा 1100 लडकियों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई हैं. लेकिन सरकार इस योजना को बढाने वाली हैं. आने वाले 1 साल में 15000 लकडियो को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी.
अगर देखा जाए तो 1 ड्रोन की कीमत 5 लाख के करीब हैं और महिला को ट्रेनिंग देने के पीछे लगभग 1.5 लाख से 2 लाख का खर्चा होगा. यह ट्रेनिंग 2 महीने चलने वाली होगी. सबसे पहले तो 15 दिन की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग हैदराबाद और करनाल में दी जाएगी.
इसके बाद गाँव के खेतो में इन महिलाओ की प्रेक्टिस चलती रहेगी. यह सभी पैसा सरकार ही महिलाओ के पीछे लगाने वाली हैं. इसके पीछे सरकार का मुख्य हेतु महिलाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर करना हैं. इसके अलावा खेती में भी यह योजना लाभदायी साबित होने वाली हैं.
कैसे खेती में होगा इस योजना का लाभ
खेती में इस योजना से काफी लाभ होने वाला हैं. जैसे की हाल में देखा जाए तो किसान को खेत में प्रेस्टसाइड और यूरिया छिडकाव करने के लिए एक आदमी रखना पड़ता हैं. अगर उनकी प्रति दिन की मजूरी देखि जाए तो 400 से 500 रूपये के करीब होती हैं.
लेकिन अगर ड्रोन से यही काम किया जाए तो यह खर्च लगभग आधा हो जाता हैं. यानी की नमो ड्रोन दीदी योजना से यह खर्च 200 रूपये ही होगा. इससे किसानो को खेती में लाभ होगा. काम भी तेजी से होगा.
खेती में होने वाली लागत कम होगी और किसानो का भी मुनाफा बढ़ेगा. अगर ड्रोन से छिडकाव करते हैं. तो लगने वाला मटिरियल भी आधा ही यूज होगा.
इस प्रकार से देखा जाए तो नमो ड्रोन दीदी योजना से महिला के आमदनी में वृद्धि होगी और किसानो का काम तेजी से होगा. साथ साथ किसानो के खेती में आने वाली लागत कम होगी और उनका प्रॉफिट भी बढ़ेगा।