Nokia Keypad 5G : नोकिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, नोकिया जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है अपना कीपैड 5G फोन. इससे पहले हमने जिओ का 4G कीपैड फोन देखा था जो काफी बेहतरीन था, लेकिन अभी तक 5G कीपैड फोन किसी ने भी लॉन्च नहीं किया इसलिए नोकिया जल्द ही मार्केट में लाएगी अपना 5G कीपैड फोन. इस फोन में आपको 7 Bands के साथ 5G नेटवर्क देखने को मिलेगा जो कमाल का स्पीड आपको प्रोवाइड करेगा. तो चलिए और विस्तार से जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस तथा फीचर्स के बारे में.
Nokia Keypad 5G – Highlights
Ram and storage | 1 GB + 16 GB |
battery | 2800mAH (10W) |
Display | 3.66 इंच का LCD |
Rear camera | 8 MP |
Front camera | 2 MP |
Connection | 2G, 3G, 4G, 5G |
Processor | 1.4GHz dual-core |
Nokia Keypad 5G Display
Nokia Keypad 5G Display : Nokia Keypad 5G स्मार्टफोन मे आपको 3.66 इंच का LCD डिस्पले देखने के लिए मिल जाएगा. इसकी डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए हमें Solid hard plastic का प्रोटेक्शन देखने के लिए मिल जाएगा.
Contents
![nokia keypad 5g mobile](http://www.subhashyadav.org/wp-content/uploads/2024/02/nokia-keypad-5g-mobile-300x169.jpeg)
Nokia Keypad 5G Processor
Nokia Keypad 5G Processor : Nokia Keypad 5G फोन में हमको 1.4GHz dual-core का प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाएगा.
Nokia Keypad 5G Ram and Storage
Nokia Keypad 5G Ram and Storage : Nokia Keypad 5G स्मार्टफोन में हमे 1GB का रैम तथा 16 GB का इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिल जाएगा. तथा आप इसकी Ram को 1.5 GB तक बढ़ा सकते हो, लेकिन इसमें आप अलग से SD Card लगा सकते हो.
Nokia Keypad 5G Camera
Nokia Keypad 5G Camera : Nokia Keypad 5G मैं हमको 1 कैमरे का सेटअप देखने के लिए मिलेगा 8 MP. जिससे आप (720p@30fps) में विडियो को रिकॉर्ड कर सकते हो. तथा इसकी सेल्फी कैमरे के लिए 2 MP का सेल्फी कैमरा दिया.
Nokia Keypad 5G Battery and Software
Nokia Keypad 5G Battery and Software : Nokia Keypad 5G स्मार्टफोन के अंदर हमको 2,800mAH का बैटरी दी जाएगी जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
Nokia Keypad 5G Feature
- Nokia Keypad 5G फोन में आप रैम को 1.5GB तक बढ़ा सकते हो
- Nokia Keypad 5G में आपको 7 5g band दिए जायेंगे.
Nokia Keypad 5G Launch Date
Nokia Keypad 5G Launch Date : बात करते Nokia Keypad 5G के लांच डेट के बारे में एस फ़ोन का अभी कोई भी Nokia के तरफ से ऑफिसियल लांच डेट देखने को न्ही मिला है लेकिन June 2024 तक इस फ़ोन को लांच किया जा सकता है.
Nokia Keypad 5G Price
Nokia Keypad 5G Price : बात करते है Nokia Keypad 5G फ़ोन के Price के बारे में फ़ोन का अभी कोई भी Nokia के तरफ से ऑफिसियल प्राइस देखने को न्हीमिला है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन तथा फीचर को देखते हुवे इसका price लगभग 1900 – 3000 के आसपास देखने को मिल सकता है.